Naresh Bhagoria
5 Nov 2025
बुरहानपुर। शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। लालबाग रोड पर गणेश जी की 12 फीट से अधिक ऊंची प्रतिमा गिर गई, जिसकी चपेट में आकर खंडवा निवासी एक युवक की मौत हो गई। घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश दोनों ही माहौल पैदा कर दिया है। आरोप है कि यह हादसा शहर की जर्जर सड़कों और गड्ढों की वजह से हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 9 बजे हाटकेश्वर गणेश मंडल की ओर से प्रतिमा लेकर खंडवा जा रहे लोग जब तुलसी मॉल के पास पहुंचे तो खराब रोड और गड्ढों की वजह से ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया। इससे 12 फीट से अधिक ऊंचाई की प्रतिमा सड़क पर गिर पड़ी। इस हादसे में प्रतिमा के नीचे दबकर खंडवा हरिगंज निवासी शशांक जोशी (24 वर्ष, पिता प्रदीप जोशी) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
गौरतलब है कि इसी तरह का हादसा दो दिन पहले भी इच्छापुर रोड पर हुआ था, जहां खराब सड़कों की वजह से एक प्रतिमा गिर गई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही सीएसपी गौरव पाटिल सहित पुलिस बल भी घटनास्थल पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया।
हिंदू महासभा के प्रवक्ता ओम आजाद ने कहा कि "शहर की सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिनकी वजह से यह हादसा हुआ। प्रतिमा खंडवा जा रही थी और इसमें एक युवक की मौत हो गई। प्रशासन इसकी जिम्मेदारी से बच नहीं सकता।" कांग्रेस प्रवक्ता निखिल खंडेलवाल ने भी नाराजगी जताते हुए कहा, "कल ही हमने गड्ढे भरने की मांग की थी, लेकिन प्रशासन मौन रहा। आज सुबह से खानापूर्ति की जा रही है। अगर समय पर काम किया जाता तो यह हादसा टल सकता था।"
घटना के बाद लोगों में स्थानीय प्रशासन और नेताओं के प्रति गुस्सा देखने को मिला। उनका कहना है कि सड़क निर्माण न होने और गड्ढों की अनदेखी के कारण ही हादसे हो रहे हैं, जिनकी जिम्मेदारी सीधे-सीधे नगर निगम और प्रशासन पर है।