
इंदौर। खजराना इलाके में लंबे समय से सट्टे की शिकायतें आ रही थीं लेकिन खजराना थाना पुलिस को या तो इसकी भनक नहीं थी या फिर कार्रवाई ही नहीं कर रही थी। जोन 2 के डीएसपी को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने परदेशीपुरा और एमआईजी थाने की पुलिस को छापा मारने के लिए भेजा। पुलिस ने इस सट्टे के ठिकाने पर यहां छापा मारकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और मौके से 11 लाख 75 हजार रुपए नकद बरामद किए। बाद में इस आरोपियों को पकड़कर खजराना पुलिस स्टेशन लाया गया जहां इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
ट्रेनी आईपीएस को छापे की कमान, ड्रोन से हुई निगरानी
जोन 2 के डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा के निर्देश पर परदेशीपुरा थाने के ट्रेनी आईपीएस नरेद्र रावत को छापे की कमान सौंपी गई। पुलिस ने जब फोर्स के साथ सट्टे के अड्डे पर कार्रवाई की तो यहां मटके पर सट्टा खिलाते हुए लोग मिले। डीसीपी-जोन 2 अभिनव विश्वकर्मा के मुताबिक खजराना इलाके के अशरफी नगर में बड़े स्तर पर मटके के सट्टे की सूचना मिल रही थी। इसके बाद यहां परदेशीपुरा के आईपीएस नरेंद्र रावत और टीआई पंकज द्विवेदी को रेड करने भेजा गया। यहां खुले तौर पर टेबल रखकर सट्टा पर्चियां तैयार की जा रही थी।
अफसरों ने यहां पर छापा मारकर सलीम मंसूरी, रईस, आलम और मुनव्वर समेत कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 11 लाख 75 हजार रुपए की नकदी जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों में सलीम मंसूरी बीजेपी का नेता है। छापे के दौरान सभी सबूत मिल सकें इसलिए इस कार्रवाई की ड्रोन के जरिए निगरानी भी की गई।
देखें वीडियो….
खजराना TI और स्टाफ की भूमिका की होगी जांच
इस छापे के बाद अब खजराना पुलिस थाने के प्रभारी और स्टाफ की भूमिका संदेह के घेरे में है। पुलिस अब इनकी भूमिका को भी जांच कर रही है। गौरतलब है कि शहर में लंबे अरसे के बाद इतने बड़े पैमाने पर खिलाए जा रहे सट्टे को लेकर कार्रवाई की है।
(इनपुट – सादिक़ हुसैन)
One Comment