फ्रांस की सीमेंट कंपनी लाफार्ज ने फैक्ट्री चालू रखने के लिए ISIS को दिए थे 1.53 करोड़ डॉलर
फ्रांस की शीर्ष अदालत ने कहा - मानवता के खिलाफ अपराध
Publish Date: 8 Sep 2021, 5:08 PM (IST)Reading Time: 1 Minute Read
पेरिस। फ्रांस की सीमेंट कंपनी लाफार्ज को मानवता के खिलाफ अपराध में शामिल होने का दोषी पाया गया है। कंपनी ने सीरिया में अपनी सीमेंट फैक्ट्री को चालू रखने के लिए ISIS और कई सशस्त्र गुटों को डेढ़ करोड़ डॉलर से ज्यादा की रकम दी थी। इस मामले में फ्रांस की शीर्ष अदालत ने कंपनी को दोषी करार दिया है। शीर्ष अदालत ने निचली कोर्ट के फैसले को भी पलट दिया जिसमें कंपनी पर लगे आरोपों को खारिज कर दिया गया था।
पश्चिमी मीडिया में आई खबरों के मुताबिक लाफार्ज पर ISIS सहित कई सशस्त्र समूहों को लगभग 1.53 करोड़ डॉलर देने का आरोप लगा था। यह रकम सीरिया में युद्ध के शुरुआती सालों में दी गई थी ताकि उसकी सीमेंट फैक्ट्री को चालू रखा जा सके।
इस मामले में शीर्ष अदालत के फैसले के बाद कंपनी की इमेज को दुनिया भर में बड़ा झटका लगेगा। वैसे लाफार्ज का 2015 में स्विस समूह होलसीम में विलय हो गया था। लाफार्ज द्वारा आतंकी समूह को फंडिंग किए जाने ने कॉर्पोरेट वर्ल्ड की छवि को भी खराब किया है।