
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। भितरवार विकासखंड के ग्राम करहिया में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
खेत का सीमांकन चल रहा था
बताया जा रहा है कि खेत का सीमांकन कराते समय आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक की हालत गंभीर बताई गई है, जिसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। विपटी जाटव पुत्र सोनू जाटव की जमीन पर नपती-सीमाकन कराने का काम चल रहा था। पटवारी के पास चारों मृतक व एक घायल अपने जमीन के काम से पहुंचे थे। इस दौरान ये हादसा हो गया।
https://x.com/psamachar1/status/1803064343371682147
इनकी हुई मौत
- पप्पू परमार पुत्र बापू परमार (50)।
- कुकू तिवारी पुत्र सियाशरण तिवारी (65)।
- हरी सिंह कुशवाह पुत्र मान सिंह कुशवाह (30)।
- बल्ली कुशवाह पुत्र महाराज सिंह कुशवाह (40)।
ये हुए घायल
- उदयभान सिंह कुशवाह पुत्र बालू लाल कुशवाह (22)।
ये भी पढ़ें- Indore News : नाबालिग छात्रा ने 14वीं मंजिल से कूदकर जान दी, घर से यूनिफॉर्म पहनकर स्कूल जाने के लिए निकली थी
2 Comments