ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

प्रदेश में पहली बार तीन लोगों को CAA के तहत दी गई नागरिकता

भोपाल। नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) 2019 में प्रदेश के प्रथम तीन आवेदकों को मंत्रालय में भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारे परिवार के लोग हमारे पास आ गए हैं। यह अपने धर्म को बचाने के लिए अपने मूल देश आए हैं। उन्होंने कहा कि सीएए आने के बाद नागरिकता पाने वाले सभी लोगों का हम स्वागत करेंगे। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि नई पीढ़ी के यह लोग मप्र का हिस्सा बन रहे हैं।

मप्र में इनका स्वागत है, राज्य शासन से हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। यह लोग मप्र का निवासी बनकर गर्व का अनुभव करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राखी दास, समीर मेलवानी और संजना मेलवानी को नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान किए।

संबंधित खबरें...

Back to top button