अशोकनगर में ट्रैक्टर शोरूम में लगी भीषण आग, स्थानीय लोगों ने पाया आग पर काबू, मौके पर पहुंची 3 फायर ब्रिगेड
Publish Date: 5 Jan 2022, 2:03 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
अशोकनगर में बाईपास रोड पर स्थित ट्रैक्टर शोरूम में आज आग लग गई। बताया जा रहा है कि सुबह पानी की मोटर चलाने के दौरान स्पार्किंग हुई है। जिसके कारण पार्ट्स रूम में आग लग गई। वहां मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
मौके पर पहुंची 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
दरअसाल, श्रीराम एनक्लेव के बेसमेंट में ट्रैक्टर के पार्ट्स रूम में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची। यह आग सुबह पानी की मोटर चलाने के दौरान स्पार्किंग से लगी थी। बेसमेंट में यह आग लगी थी वहां करीब 1000 लीटर से ज्यादा ऑयल रखा हुआ था। गनीमत ये रही कि आग वहां तक नहीं पहुंच पाई।
बड़ा हादसा हो सकता था
बता दें कि चार मंजिला इस बिल्डिंग में ट्रैक्टर शोरूम के अलावा इलेक्ट्रिकल दुकान एवं दूसरे दफ्तर भी है। अगर आग ऑल तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं बिल्डिंग के बाजू में ट्रैक्टर का यार्ड है, जिसमें भारी संख्या में ट्रैक्टर रखे हुए हैं। आग की बड़ी लपटे बनने से पहले ही स्थानीय लोगों ने इस पर पानी डाल कर काबू पा लिया।
वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More