बॉलीवुडमनोरंजन

Peoples Exclusive: अकसर विलेन बनने वाले एक्टर गोपाल के सिंह ने वीडियो शेयर करके कहा-अब मेरे पास ‘मां’ है

नक्सलवाद पर आधारित फिल्मों-'बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम’ और हालिया रिलीज 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' के जरिये सुर्खियों में आए अभिनेता गोपाल के सिंह ने वीडियो के जरिये शेयर किए अपने अनुभव

मुंबई(अमिताभ बुधौलिया). गोपाल के सिंह कई वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में हैं और निरंतर अपने अभिनय में प्रयोग कर रहे हैं। यही उन्हें निखार रहा है; नई पहचान स्थापित करा रहा है और उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ा रहा है। फिल्म ‘बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम-2016’ हो या ‘अंधाधुन-2018’ अथवा हालिया रिलीज ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’… गोपाल के सिंह(Actor Gopal K Singh Interview) ने अपने हर छोटे-बड़े किरदार को बराबर की तवज्जो दी और उसे शिद्दत के साथ जीया।

‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ 17 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है। इससे पहले 15 मार्च, 2024 को यह थियेटर में रिलीज हो चुकी है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित आदिवासी क्षेत्रों की हकीकत दिखाती इस फिल्म में अदा शर्मा लीड रोल में हैं। सुनिए गोपाल के सिंह का एक्सक्लूसिव वीडियो इंटरव्यू…

‘बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम और ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’…को लेकर गोपाल के सिंह का अनुभव

गोपाल के सिंह दोनों फिल्मों को लेकर अपना अनुभव शेयर करते हुए कहते हैं-“इनमें काम करना बहुत मजेदार रहा। हालांकि दोनों फिल्मों में मेरा किरदार एकदम अलग था। ‘बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम में में एक खूंखार नक्सली बना था, जबकि ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’…में लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा के सीधे-सादे ईमानदार पीए की भूमिका निभाई है। फिल्म में नक्सलवाद के खिलाफ अदा शर्मा जो भी युद्ध छेड़ती हैं, मेरी अंत तक उसमें अहम भूमिका रहती है।”

जैसे-जैसे समाज विकसित होगा,फिल्मों में विलेन को वैसा ही दिखाया जाता रहेगा

समय के साथ फिल्मों में विलेन के बदलते हुलिये और स्वरूप पर गोपाल के सिंह कहते हैं-“जैसे-जैसे समाज विकसित होगा, वैसे-वैसे फिल्मों में विलेन को भी दिखाया जाने लगेगा। 70, 80 और 90 के दशक की फिल्में देखें, तो उसमें हीरो होता था, हीरोइन होती थी, तो विलेन जो होते थे, वो सिर्फ विलेन के ही रोल करते थे। आजकल तो ऐसा दौर बदल गया है कि कई हीरो भी विलेन के रोल करने लगे हैं। जैसे एनिमल में देख लीजिए। वैसे सही भी है कि जिस तरह से कहानी लिखी जाएगी, जिस परिवेश में लिखी जाएगी, उस हिसाब से विलेन भी होगा।”

देवगन प्रोडक्शन की मां को लेकर कही ये बात

गोपाल के सिंह अजय देवगन के प्रोडक्शन की आने वाली फिल्म ‘मां’ में अहम किरदार निभा रहे हैं। इस हॉरर फिल्म में काजोल प्रमुख भूमिका में हैं। गोपाल के सिंह बताते हैं-“इसमें रोनित राय के साथ मेरी तीसरी महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके अलावा मेरी एक वेब सीरिज कम्पलीट है, जिसका नाम-चिड़िया उड़ है। यह फिल्म मुंबई के वेश्यावृत्ति इलाके कमाठीपुरा की लाइफ पर बनी है।”

गोपाल के सिंह का पूरा इंटरव्यू peoplesupdate.com के youtube channel पर जाकर सुनें

अमिताभ बुधौलिया

कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव. चार उपन्यास के अलावा एक कविता-ग़ज़ल संग्रह तथा एक व्यंग्य काव्य संग्रह प्रकाशित. फिल्म लेखन, वृत्तचित्र, विज्ञापन और गीत आदि में भी सक्रिय.

संबंधित खबरें...

Back to top button