सिनेमाजगत ने साल 2022 की शुरुआत के लिए धमाकेदार तैयारी कर ली है। साल के पहले ही महीने यानि के जनवरी में काफी सारी बिग बजट फिल्में और मोस्ट अवेटिड वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। लेकिन ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए सरकार सख्त हो गई है। वहीं कई जगह थियेटर बंद होने का एलान भी किया जा चुका है। ऐसे में इन फिल्मों की रिलीज टलने की पूरी संभावना है।
[caption id="attachment_14514" align="aligncenter" width="1120"]

RRR[/caption]
RRR (7 जनवरी 2022)
साल 2022 के पहले हफ्ते में ही ‘बाहुलबली’फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’रिलीज हो रही है। ये फिल्म 7 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने से पहले 3 गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं, जो फैंस को बहुत पसंद आए हैं। इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट जैसे एक्टर्स अहम किरदारों में नजर आएंगे।
[caption id="attachment_14518" align="aligncenter" width="1200"]

राधे श्याम[/caption]
राधे श्याम (14 जनवरी 2022)
साउथ सुपरस्टार प्रभास और पूजा हेगड़े की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘राधे श्याम’ 14 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज होगी। इस फिल्म में सचिन खेडेकर, कृष्णम राजू, प्रियदर्शी, भाग्यश्री, मुरली शर्मा, कुणाल रॉय कपूर और सत्यन सहित जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं। इसके बाद प्रभास की एक और फिल्म आदिपुरुष भी नए साल में रिलीज होने को तैयार है।
[caption id="attachment_14519" align="aligncenter" width="937"]

पृथ्वीराज[/caption]
पृथ्वीराज (21 जनवरी 2022)
नए साल की शुरुआत में यशराज बैनर की फिल्म 'पृथ्वीराज' भी बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। 21 जनवरी रिलीज होगी। मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा संजय दत्त, सोनू सूद भी अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है।
[caption id="attachment_14522" align="aligncenter" width="1200"]

गहराईयां[/caption]
गहराईयां (25 जनवरी 2022)
25 जनवरी को डायरेक्टर शकुन बत्रा की फिल्म ‘गहराईयां’ अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग कोरोनाकाल में 2020 के दौरान गोवा, मुंबई और अलीबाग में हुई थी।
[caption id="attachment_14523" align="aligncenter" width="1200"]

अटैक[/caption]
अटैक (28 जनवरी 2022)
जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडीज और रकुल प्रीत की फिल्म 'अटैक' 28 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है।। एक्शन और ड्रामा से भरपूर ये फिल्म एक एक्शन ओरिएंटेड वेंचर है। फिल्म की कहानी रेंजर ऑफिसर द्वारा किए गए मिशन पर आधारित है। इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह की भी अहम भूमिका है।
[caption id="attachment_14524" align="aligncenter" width="600"]

सैल्यूट[/caption]
सैल्यूट (14 जनवरी 2022)
साल 2022 की शुरुआत में शाहरुख खान की फिल्म 'सैल्यूट' भी रिलीज होने को तैयार है। शाहरुख खान की ये फिल्म अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय राकेश शर्मा की बायोपिक है। फिल्म 'सैल्यूट' 14 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
[caption id="attachment_14526" align="aligncenter" width="1200"]

कौन बनेगी शिखरवती[/caption]
कौन बनेगी शिखरवती (7 जनवरी 2022)
मोस्ट अवेटिड वेब सीरीज 'कौन बनेगी शिखरवती' की स्ट्रीमिग 7 जनवरी से जी 5 पर होगी। 'कौन बनेगी शिखरवती' की कहानी एक शाही परिवार के सदस्यों के बिगड़े संबंधों पर आधारित है। इसमें नसीरुद्दीन शाह एक राजा की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि लारा, सोहा, कृतिका कामरा और अन्या सिंह उनकी बेटियों की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी। शो का निर्देशन गौरव चावला और अनन्या बनर्जी ने किया है।
[caption id="attachment_14527" align="aligncenter" width="696"]

ये काली काली आंखें[/caption]
ये काली काली आंखें (14 जनवरी 2022)
यह सिद्धार्थ सेनगुप्ता के निर्देशन की मच अवेटिड वेब सीरीज है। इसका प्रीमियर 14 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर शुरू होगा। ये काली काली आंखें सीरीज में ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी और आंचल सिंह प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
ये भी पढ़ें- Year Ender 2021: कोरोना के घेरे में रहा ये साल, देश के इन डेस्टिनेशन में सबसे अधिक घूमे पर्यटक