त्योहारों से पहले भोपाल पुलिस की मॉक ड्रिल : पथराव, आंसू गैस और फायरिंग की गई रिहर्सल
भोपाल में आने वाले त्योहारों अनंत चतुर्दशी, डोल ग्यारस और मिलादुन्नबी के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस ने मंगलवार सुबह पुलिस लाइन, नेहरू नगर में बड़ी मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इसमें करीब 500 पुलिस जवानों ने हिस्सा लिया।
AI जनरेटेड सारांश
भोपाल में आने वाले त्योहारों अनंत चतुर्दशी, डोल ग्यारस और मिलादुन्नबी के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस ने मंगलवार सुबह पुलिस लाइन, नेहरू नगर में बड़ी मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इसमें करीब 500 पुलिस जवानों ने हिस्सा लिया।
किसानों के प्रदर्शन का दृश्य तैयार किया गया
- ड्रिल के दौरान ऐसा माहौल बनाया गया जैसे किसान मुआवजे की मांग को लेकर धरना दे रहे हों।
- पहले पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की।
- भीड़ उग्र होकर पथराव करने लगी।
- इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और हालात न संभलने पर लाठीचार्ज किया।
- स्थिति बिगड़ने पर मजिस्ट्रेट के आदेश से फायरिंग भी की गई, जिसमें कुछ ‘प्रदर्शनकारी’ और पुलिसकर्मी घायल हुए।
- घायलों को मौके पर मौजूद एम्बुलेंस और मेडिकल टीम ने अस्पताल भेजा।
अलग-अलग टीमें और आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल
मॉक ड्रिल में पुलिस की कई टीमें बनाई गईं-
- टियर गैस पार्टी, लाठी पार्टी, राइफल पार्टी, मेडिकल पार्टी और वाटर कैनन पार्टी।
- अभ्यास में 150 से ज्यादा टियर गैस सेल और ग्रेनेड का इस्तेमाल किया गया।
- वाटर कैनन, बज्र वाहन, रूद्र वाहन और एम्बुलेंस जैसे उपकरणों की भी जांच की गई।
पुलिस उपायुक्त ने दी हिदायत
पुलिस उपायुक्त श्रद्धा तिवारी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा- इस तरह की मॉक ड्रिल से पुलिस बल विपरीत परिस्थितियों से निपटने में सक्षम होता है। त्योहारों के समय जनता की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए ऐसी तैयारियां बेहद जरूरी हैं।