जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

नरसिंहपुर में सड़क हादसा : अज्ञात वाहन की टक्कर से पिता-पुत्र और ससुर की मौत, बालिका गंभीर घायल

नरसिंहपुर। जिले के सुआतला थाना क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक 12 वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक ही परिवार के 4 लोग बाइक से किसी कार्य से राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर जा रहे थे। रास्ते में एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद मातम में डूबा परिवार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वालों में उदयपुरा पुलिस थाना के बूढा गांव निवासी केशव धानक (30), उनका 5 वर्षीय बेटा मोहित धानक और ससुर प्रभु धानक (50) शामिल हैं। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, केशव के रिश्तेदार की 12 वर्षीय बालिका संध्या धानक गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

इस हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी मृतकों के परिवार को दे दी गई है।

पुलिस कर रही है अज्ञात वाहन की तलाश

फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से फरार वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- ग्वालियर : मल्टी और धागा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 5 सिलेंडर फटे, दो दमकलकर्मी झुलसे, कई फ्लैट चपेट में

संबंधित खबरें...

Back to top button