ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

श्योपुर में EOW की कार्रवाई : PWD के SDO को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। लोक निर्माण विभाग (PWD) के एसडीओ (SDO) देवदत्त शर्मा को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई ग्वालियर EOW की टीम ने सोमवार को की है। इस कार्रवाई से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है।

पहली किस्त लेते ही पकड़ाया अधिकारी

जानकारी के मुताबिक, आरोपी एसडीओ ने विभाग के ठेकेदार देवेंद्र धाकड़ से 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। जब ठेकेदार पहली किस्त के रूप में 25 हजार रुपए देने उनके घर पहुंचे, तभी EOW की टीम ने छापा मारकर उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। देखें वीडियो…

छापेमारी के दौरान विभाग में हड़कंप

EOW की इस कार्रवाई से विभाग में खलबली मच गई है। समाचार लिखे जाने तक जांच जारी थी और आरोपी एसडीओ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही थी।

ये भी पढ़ें- भोपाल में कांग्रेस का प्रदर्शन : रंगमहल चौराहे पर मंच गिरने से कई नेता घायल, विधानसभा घेराव के लिए हुए थे एकजुट

संबंधित खबरें...

Back to top button