ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

जैकी श्रॉफ ने पाक एक्टर्स के बैन पर दिया रिएक्शन, बोले- जब तक प्रधानमंत्री कुछ नहीं कहते, हम बच्चे लोग क्या कहें!

बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ हाल ही में मुंबई में आयोजित चार दिवसीय विश्व ऑडियो विजुअल एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WEAVES 2025) के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तानी कलाकारों पर लगाए गए बैन को लेकर भी अपनी राय जाहिर की। मीडिया से बात करते हुए जैकी श्रॉफ ने कहा, ‘मैं पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों को अपनी श्रद्धांजलि देता हूं। हर कोई इस हमले से दुखी है। ये वेव्स का मंच हमें जोड़ने और खुश रहने का संदेश देता है। ऐसे में झगड़े क्यों हो और मासूमों को क्यों मारा जाए?’

पाक कलाकारों के सोशल मीडिया बैन पर बोले- थोड़ा फासला ठीक है

पाकिस्तानी एक्टर्स के भारत में सोशल मीडिया अकाउंट्स बैन करने को लेकर पूछे गए सवाल पर जैकी ने कहा, ‘जो अभी स्थिति है, उसके हिसाब से थोड़ा सा फासला रखना अच्छा है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘जब तक प्रधानमंत्री कुछ नहीं कहते, तब तक हम जैसे बच्चे लोग क्या कहें?’

जैकी श्रॉफ आखिरी बार ‘बेबी जॉन’ फिल्म में नजर आए थे। अब वे जल्द ही कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें- पहलगाम हमले के बाद भारत सख्त, पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक

संबंधित खबरें...

Back to top button