इमरजेंसी को लेकर बोली कंगना रनौत, अब पॉलिटिकल मुद्दों पर नहीं बनाएंगी फिल्म, 17 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
Publish Date: 9 Jan 2025, 1:25 PM (IST)Reading Time: 3 Minute Read
एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस बीच कंगना ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि अब वो राजनीतिक मुद्दों पर फिल्में नहीं बनाएंगी। ऐसा करने में उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, इसलिए अब वह भविष्य में पॉलिटिकल फिल्मों से दूर रहेंगी। उन्होंने कहा कि मैं इससे बहुत ज्यादा इंस्पायर नहीं हूं।
मैं ऐसा दोबारा नहीं करूंगी- कंगना
कंगना ने कहा- ‘अब समझ में आता है कि कई लोग ऐसा क्यों नहीं करते, खासकर जब बात वास्तविक जीवन के किरदारों पर आधारित हो। हालांकि, मुझे लगता है कि अनुपम खेर जी ने ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में मनमोहन सिंह की भूमिका में शानदार प्रदर्शन किया। यह उनके बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक है। लेकिन अगर आप मेरी राय पूछे, तो मैं ऐसा कुछ दोबारा नहीं करूंगी।
फिल्म की डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थी कंगना
फिल्म बनाने के अनुभव को लेकर कंगना ने कहा- मैंने सेट पर अपना आपा कभी नहीं खोया, क्योंकि बतौर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर मेरे पास किसी और से लड़ने का विकल्प नहीं था।’ उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि- ‘मैं जोर से कहना चाहती थी कि मुझे और पैसे चाहिए। लेकिन अपनी भावनाएं कैसे व्यक्त करती।’
उन्होंने बताया कि फिल्म कोविड के दौरान शूट हुई, जिसमें इंटरनेशनल क्रू शामिल था। उन्हें हर हफ्ते के अंत तक पेमेंट चाहिए होती है। शूटिंग रुकने पर भी उन्हें क्रू को पेमेंट करना पड़ता था। इस बीच असम में बाढ़ भी आ गई। मेरे पास दूसरे मुद्दे भी थे जिनसे मैं निपट रही थी। मैं इस फिल्म को बनाने के लिए स्ट्रगल कर रही थी। मुझे बहुत बेसहारा महसूस होता था।
पहले 6 सितंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी फिल्म
कंगना रनौत ने 6 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी फिल्म इमरजेंसी का नया ट्रेलर शेयर किया। इसमें जरनैल सिंह भिंडरांवाला और सिखों को खालिस्तानी या गलत रूप में पेश करने वाले सभी सीन हटा दिए गए थे। पहले 14 अगस्त 2024 को रिलीज हुए ट्रेलर में सिखों को गोलियां चलाते हुए दिखाया गया था, जिस पर फरीदकोट से निर्दलीय सांसद सरबजीत सिंह और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने आपत्ति जताई थी। यह फिल्म पहले 6 सितंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से मंजूरी न मिलने के कारण इसे रोक दिया गया था। अब सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद इसे 17 जनवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा।