
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों और यूट्यूब चैनलों पर बैन लगा दिया था। इसके जवाब में अब पाकिस्तान ने भी कड़ा कदम उठाया है। पाकिस्तान ने 1 मई से देशभर के FM रेडियो स्टेशनों पर भारतीय गानों के प्रसारण पर पूरी तरह रोक लगा दी है। पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (PBA) के महासचिव शकील मसूद ने जानकारी दी कि देश के सभी FM स्टेशनों पर भारतीय गाने तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए गए हैं। इस फैसले को पाकिस्तानी सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने सराहा है। उन्होंने PBA को भेजे एक पत्र में इसे ‘देशभक्ति से प्रेरित कदम’ बताया और कहा कि यह पूरे देश की एकजुटता को दर्शाता है।
वहीं सूचना मंत्री ने कहा कि ‘हम कठिन समय में अपने राष्ट्रीय मूल्यों और एकता को बनाए रखने के लिए ये जरूरी कदम उठा रहे हैं।’
पाकिस्तान में बेहद पसंद किए जाते हैं भारतीय गाने
बता दें कि पाकिस्तान में भारतीय संगीत, खासकर पुराने गीत, बेहद लोकप्रिय रहे हैं। लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और मुकेश जैसे दिग्गज गायकों के गाने वहां आज भी रोज FM पर बजते थे और लोग इन्हें खूब पसंद करते हैं। अब इन गानों के बैन से आम पाकिस्तानी श्रोताओं को बड़ा झटका लगा है।
इन पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में लगा प्रतिबंध
पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने माहिरा खान, हानिया आमिर, अली जफर, माया अली, आयजा खान, सजल अली, इकरा अजीज और सनम सईद जैसे कई पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया है
इनमें से कई एक्टर्स जैसे माहिरा खान (रईस), अली जफर (मेरे ब्रदर की दुल्हन), और सजल अली (मॉम) पहले बॉलीवुड में काम कर चुके हैं।