क्रिकेटखेल

ENG vs IND: आज से शुरू होने वाला पांचवां टेस्ट रद्द, बीसीसीआई ने बताया- बाद में खेला जाएगा मुकाबला

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज से ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जाना था। लेकिन फिलहाल इसे रोक दिया गया है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने इस संबंध में आधिकारिक बयान भी जारी किया है। बोर्ड द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बीसीसीआई और ईसीबी (इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड) ने साथ मिलकर 5वें टेस्ट मैच को रद्द करने का फैसला किया है। दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच इस संबंध में कई दौर की चर्चा हुई जिसमें टेस्ट मैच के आयोजन के लिए उपाय और विकल्प तलाशे गए।  लेकिन भारतीय टीम में फैले मौजूदा कोरोना संक्रमण की वजह से मैनचेस्टर टेस्ट मैच को रद्द करना पड़ा।

विंडो तलाश करेंगे बोर्ड

हालांकि दोनों बोर्ड के बीच के मजबूत रिश्ते और संबंध को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने ईसीबी से रद्द टेस्ट मैच को दोबारा से करवाने का सुझाव दिया। दोनों ही बोर्ड साथ मिलकर इस टेस्ट मैच के आयोजन के लिए एक विंडो की तलाश करेंगे। बीसीसीआई ने कहा कि भारतीय बोर्ड ने हमेशा से खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी है और हम उससे समझौता नहीं कर सकते। हम ईसीबी को उनके सपोर्ट और सहयोग के लिए धन्यवाद देते हैं। साथ ही हम अपने प्रशंसकों से भी इस असुविधा और सीरीज के पूरा नहीं होने के लिए माफी मांगना चाहेंगे।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल गुरुवर को भारतीय टीम के असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार कोरोना संक्रमित पाए गए थे। ऐसे में टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया गया था। सभी खिलाड़ियों को एक होटल में क्वारैंटाइन किया गया है। देर शाम भारतीय टीम की आरटी-पीसीआर जांच की गई जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। हालांकि टीम के कई खिलाड़ियों ने महामारी के खतरे को देखते हुए खेलने से इंकार कर दिया। इसी को देखते हुए आज मैच से पहले इस पूरे मामले पर दोनों बोर्ड के बीच कई दौर की बैठक हुई। इस मीटिंग में मैच को फिलहाल के लिए रद्द करने का निर्णय लिया गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button