
इंदौर। इंदौर शहर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर मेडिकल एमरजेंसी की वजह से इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट पटना से अहमदाबाद जा रही थी। इसी दौरान फ्लाइट में सवार एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद फ्लाइट को इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। यह घटना गुरुवार रात की है, जिसकी जानकारी एयरपोर्ट प्रबंधन ने आज दी है।
यात्री के सीने में उठा था दर्द
एयरपोर्ट मैनेजमेंट के मुताबिक, इंडिगो की फ्लाइट में सवार यात्री अभिषेक नाथ माथुर (29) की अचानक तबियत बिगड़ गई। उन्होंने केबिन क्रू को सीने में दर्द और घबराहट की जानकारी दी। क्रू ने पायलट को सूचना दी, जिसके बाद यात्री को प्राथमिक उपचार दिया गया। लेकिन, जब इससे फायदा नहीं हुआ तो पायलट ने इंदौर एटीसी से संपर्क किया और फ्लाइट को इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड कराने की परमिशन मांगी। परमिशन मिलने के बाद रात करीब 9 बजे एयरपोर्ट पर संपर्क करके इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। लैंडिंग होते ही यात्री को बाहर लाया गया और उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया। यात्री को अस्पताल पहुंचाने के बाद रात करीब 9.30 बजे फ्लाइट इंदौर से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई।
IndiGo flight 6E-178 operating from Patna to Ahmedabad, was diverted to Indore due to a medical emergency on board. The crew assisted the unwell passenger. Prioritising his well-being, the captain diverted the flight en route. On arrival, the passenger was referred for further… pic.twitter.com/u4Z5ho9yoK
— ANI (@ANI) March 29, 2024
कैसी है अब यात्री की तबियत ?
अस्पताल के संचालक अंशुल बांठिया ने बताया कि यात्री को घबराहट और सीने में दर्द था। सभी जांच नॉर्मल आई हैं। उन्हें पहले से एसिडिटी की परेशानी थी। जिस वजह से सीने में दर्द हुआ। इलाज के बाद देर रात ही उन्हें अस्पताल से रवाना कर दिया गया था। उनकी तबियत अब पूरी तरह से ठीक है।