ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

VIDEO : डिलीवरी के वक्त बहू की हिम्मत बढ़ाने के लिए सास ने सुनाए शिव भजन, हुआ बेटे का जन्म, 7 साल बाद पोते के रूप में लौटा बेटा

उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक अस्पताल के ओटी रूम में डिलीवरी के वक्त सास ने बहू की हिम्मत बढ़ाने के लिए शिव भजन सुनाया। कमाल की बात यह है कि शिव भजन सुनते-सुनते महिला की डिलीवरी भी हो गई और उसने बेटे को जन्म दिया। ये नजारा देख डॉक्टर भी हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि ये पहला बच्चा है जो अपनी दादी से शिव भजन सुनकर पैदा हुआ है। सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

ओटी रूम में भक्तिमय माहौल

शहर के मंछामन कॉलोनी में रहने वाली प्रीति दीक्षित एक गायिका हैं। उनकी प्रेग्नेंट बहू उपासना की 27 मार्च को तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। सर्जन डॉ. जया मिश्रा ने बताया कि हमें बच्चे की दादी ने कहा था कि 27 मार्च को सुबह 11 बजे बच्चे की डिलीवरी करना है। इस दौरान उन्होंने ओटी रूम में साथ आने की रिक्वेस्ट की। इस पर डॉ. जया ने उपसाना की सास प्रीति को डिलीवरी रूम में आने की इजाजत दे दी। डॉ. जया ने बताया कि उनके भजन सुनकर हम सब बहुत रिलेक्स फील कर रहे थे।

पोते का हुआ जन्म तो खुशी से झूम उठी दादी

शिव भजन गाते-गाते जब उनकी बहू ने बेटे को जन्म दिया तो दादी प्रीति दीक्षित खुशी से उछल पड़ीं। दादी की खुशी का ठिकाना नहीं था। इस पूरे घटना का डॉक्टरों की टीम ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इसी दिन बेटे ने किया था सुसाइड

प्रीति दीक्षित ने बताया कि 7 साल पहले छोटे बेटे सौरभ दीक्षित ने होली के दो दिन बाद भाईदूज पर परीक्षा के तनाव के कारण आत्महत्या कर ली थी। उसका पेपर बिगड़ गया था। बच्चे के जन्म का समय आया तो हमने डॉक्टर से इसी दिन और समय का रिक्वेस्ट किया। बस चाहते थे कि लड़का हो जाए, ताकि पोते के रूप में मुझे मेरा बेटा सात साल बाद उसी दिन फिर मिल जाए।

ये भी पढ़ें-मंदसौर में अफीम के लिए बुजुर्ग महिला की हत्या, 14 लाख की 7 किलो अफीम लेकर फरार हुए हमलावर

संबंधित खबरें...

Back to top button