
एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI Holdings करीब 20 अरब डॉलर की फंडिंग जुटाने के लिए निवेशकों से बातचीत कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस फंडिंग के बाद कंपनी का वैल्यूएशन 120 अरब डॉलर से भी ज्यादा हो सकता है। पहले भी खबरें आई थी कि मस्क अपनी कंपनी xAI को “सही वैल्यू” देने की कोशिश कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस महीने की शुरुआत में एक कॉल के दौरान मस्क ने इन्वेस्टर्स से इस बारे में चर्चा की थी। हालांकि उस वक्त मस्क ने सीधे तौर पर फंडिंग राउंड की पुष्टि नहीं की थी।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फंडिंग का सही आंकड़ा अभी तय नहीं हुआ है और यह 20 अरब डॉलर से भी अधिक हो सकता है। xAI ने इस रिपोर्ट पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
XAI और X के बीच हुआ था बड़ा मर्जर
पिछले महीने, xAI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) को एक ऑल-स्टॉक डील के तहत अधिग्रहित किया था। इस डील में xAI का मूल्यांकन 80 अरब डॉलर और X का 33 अरब डॉलर किया गया था। एलन मस्क ने इस डील की घोषणा करते हुए कहा था, “आज हम आधिकारिक रूप से डेटा, मॉडल, कंप्यूटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और टैलेंट को जोड़ने के लिए कदम उठा रहे हैं।” मस्क के अनुसार, इस मर्जर से xAI की एडवांस्ड AI क्षमताओं और X के विशाल नेटवर्क का जबरदस्त तालमेल होगा, जिससे अपार संभावनाओं के दरवाजे खुलेंगे।
ये भी पढ़ें- 400वां टी20 मैच खेलकर धोनी ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी