
उमरिया। मंगलवार को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी वन परिक्षेत्र अंतर्गत बहेरहा कैंप की फेंसिंग तोड़कर एक जंगली हाथी कैंप परिसर में घुस गया। कैंप में तैनात कर्मचारियों द्वारा काफी हल्ला मचाने के बाद मुश्किल से हाथी वापस जंगल की ओर लौट गया। तब जाकर कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान जंगली हाथी द्वारा उत्पात मचाने की पूरी घटना का वनकर्मियों द्वारा वीडियो भी बनाया गया है, जो वायरल हो रहा है।
दरअसल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे जंगल में लगभग पांच-छह सालों से जंगली हाथियों का मूवमेंट लगातार बना हुआ है। ये हाथी पूर्व में उत्पात मचाते हुए रिहायशी क्षेत्रों में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। जंगली हाथियों से बचाव के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कैंप में कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए दो मंजिला एलीफैंट प्रूफ कैंप बनाया गया है। साथ ही कैंप के चारों तरफ तार की फेंसिंग लगाई गई है।
दूसरी मंजिल पर चढ़कर वनकर्मियों ने बचाई जान
इसी क्रम में बहेरहा कैंप में एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। जंगली हाथी ने पहले कैंप की सुरक्षा को तोड़ने के लिए फेंसिंग को तोड़ने का प्रयास किया, तो इंतजाम में लगे कर्मचारियों द्वारा शोर मचाने पर थोड़ी देर के लिए ठिठक गया, लेकिन इसके बाद वह आगे बढ़ा और गेट के बाजू से तार की फेंसिंग तोड़कर आक्रामक अंदाज में कैंप के अंदर प्रवेश कर गया। कैंप परिसर में रखे बिस्तर को अपनी सूंड से उठाकर नीचे गिरा दिया। इस दौरान वनकर्मी दहशत में आ गए और जान बचाने के लिए कैंप की दूसरी मंजिल पर चढ़ गए।