ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

Gwalior News : बिजली विभाग टीम से झूमाझटकी, गार्ड की पिस्टल छीनने की कोशिश, कनेक्शन काटने पहुंची थी टीम

ग्वालियर। बिजली कनेक्शन काटने पहुंची विद्युत विभाग की टीम के साथ मारपीट और झूमाझटकी का मामला सामने आया है। कंपू थाने के अवाडपुरा मोहल्ले में गुरुवार को गुस्साए लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी फाड़ दी और पिस्टल छीनने की कोशिश की। इस घटना को वीडियो सामने आए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घेरकर की मारपीट

जानकारी के मुताबिक, अवाडपुरा मोहल्ले में बिजली विभाग की टीम गुरुवार को एक उपभोक्ता का बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने पहुंची थी। इस दौरान महिलाओं और पुरुषों ने टीम को घेर लिया। गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। साथ ही गार्ड की पिस्टल छीनने की कोशिश भी की। तभी कुछ अन्य लोगों ने आगे आकर बीच-बचाव किया।

https://x.com/psamachar1/status/1816399318498070610

घटना के बाद दोनों पक्ष पहुंचे थाना

इसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी और गार्ड ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मारपीट और सरकारी काम में बाधा डालने का मामला किया है। वहीं महिलाओं ने भी थाने पहुंचकर कहा कि कर्मचारी उनके घर में जबरन घुस आए बदतमीजी कर रहे थे। विरोध करने पर गोली मारने की धमकी दी।

ये भी पढ़ें- तमिलनाडू में खुलेगा MP का इंडस्ट्री ऑफिस, कोयंबटूर में इन्वेस्ट एमपी इंटरएक्टिव सत्र में सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया ऐलान

संबंधित खबरें...

Back to top button