अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

डोनाल्ड ट्रंप की मानसिक सेहत पर मंडरा रहा संकट! उनके पिता को भी थी यह बीमारी, आलोचकों ने उठाए सवाल

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उम्र जैसे-जैसे 80 साल के करीब पहुंच रही है, उनकी मानसिक सेहत को लेकर चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। अब यह चिंता राजनीतिक नहीं बल्कि व्यक्तिगत रूप ले चुकी है। राजनीतिक विश्लेषक टिमोथी एल ओ’ब्रायन का कहना है कि ट्रंप को यह डर लगातार सताता है कि कहीं उन्हें भी डिमेंशिया और अल्जाइमर बीमारी न हो जाए। यह बीमारी उनके पिता फ्रेड ट्रंप को भी हुई थी।

ट्रंप के अंदर का डर- पिता की तरह न हो जाए बीमारी

एमएसएनबीसी चैनल पर एक इंटरव्यू में ओ’ब्रायन ने कहा, “डोनाल्ड ट्रंप को डर है कि कहीं वह भी अपने पिता की तरह डिमेंशिया और अल्जाइमर के रास्ते पर न चल पड़ें। यह डर उनके अंदर हमेशा से रहा है।”

फ्रेड ट्रंप न्यूयॉर्क में एक नामी रियल एस्टेट कारोबारी थे। वो 1991 में डिमेंशिया से पीड़ित हुए थे और 1999 में अल्जाइमर से उनकी मौत हुई। ट्रंप परिवार ने इस बीमारी पर ज्यादा बात नहीं की, लेकिन जानकारों के मुताबिक यह अनुभव डोनाल्ड ट्रंप की मानसिकता पर गहरा असर छोड़ गया।

कैसी है ट्रंप की हालिया हालत

ओ’ब्रायन ट्रंप पर 2005 में एक किताब भी लिख चुके हैं। उनका कहना है कि हाल के महीनों में ट्रंप के व्यवहार में बदलाव देखने को मिला है। उन्होंने बताया, “वो कुछ शब्दों को गलत बोलते हैं, थके हुए लगते हैं और उनकी बॉडी लैंग्वेज में आत्मविश्वास की कमी दिखती है।”

उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप में अब पहले जैसी ऊर्जा नहीं दिखाई देती और उन्हें अब सिर्फ सत्ता और मंच पर बने रहने की इच्छा है ताकि वो कानूनी मुश्किलों से बच सकें।

ट्रंप के भतीजे ने परिवार के अल्जाइमर इतिहास पर की थी बात

ट्रंप के भतीजे फ्रेड सी ट्रंप III भी हाल के वर्षों में परिवार के अल्जाइमर के इतिहास पर खुलकर बात कर चुके हैं। इससे यह सवाल और ज्यादा गंभीर हो गया है कि क्या ट्रंप के मन में खुद की मानसिक सेहत को लेकर असली डर है।

डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन की उम्र और मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए हैं, जबकि खुद ट्रंप सिर्फ 3 साल छोटे हैं। अब आलोचक वही सवाल ट्रंप से भी पूछ रहे हैं।

ट्रंप के समर्थक इन आरोपों को राजनीतिक साजिश बताते हैं, लेकिन कई Undecided Voters के लिए यह मुद्दा अहम हो सकता है, खासकर जब दोनों ही प्रमुख उम्मीदवार 80 की उम्र के करीब हैं।

हालांकि, अब तक डोनाल्ड ट्रंप ने टिमोथी ओ’ब्रायन के इन बयानों पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है।

ये भी पढ़ें- Operation Sindoor : भारतीय सेना के बंकर बस्टर बम से आतंकी ठिकाने राख, पाकिस्तान बौखलाया; पहलगाम हमले का बदला

संबंधित खबरें...

Back to top button