Aakash Waghmare
4 Dec 2025
Naresh Bhagoria
4 Dec 2025
Garima Vishwakarma
4 Dec 2025
Garima Vishwakarma
4 Dec 2025
Naresh Bhagoria
4 Dec 2025
Garima Vishwakarma
4 Dec 2025
नई दिल्ली। दीपों के पर्व दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने एक्स (X) हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा- सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रकाश का यह पावन पर्व हर किसी के जीवन को सुख-समृद्धि और सौहार्द से आलोकित करे, यही कामना है।
प्रधानमंत्री का यह संदेश पूरे देश में दीपोत्सव की भावना के साथ तेजी से वायरल हुआ। कई केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और आम नागरिकों ने भी उनके संदेश को रीपोस्ट करते हुए उन्हें दीपावली की बधाई दी।
दीपावली की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और भारतीय उद्यमिता का समर्थन करने की अपील की। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा- “आइए, इस त्योहारी सीजन में 140 करोड़ भारतीयों की कड़ी मेहनत, रचनात्मकता और नवाचार का जश्न मनाएं।”
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, भारतीय उत्पाद खरीदें और गर्व से कहें- ये स्वदेशी है!जो भी आप खरीदें, उसे सोशल मीडिया पर साझा करें ताकि और लोग भी प्रेरित हों’ उनका यह संदेश ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को और मजबूती देने वाला माना जा रहा है, जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है।
प्रधानमंत्री मोदी ने देश के उद्यमियों, कारीगरों, किसानों और छोटे व्यापारियों के परिश्रम को सराहते हुए कहा कि त्योहारों का असली अर्थ तभी पूर्ण होता है जब हम अपने लोगों की मेहनत को सम्मान दें। उन्होंने कहा कि हर भारतीय उत्पाद में किसी न किसी का परिश्रम और प्रतिभा झलकती है, इसलिए हर खरीदारी के साथ आत्मनिर्भर भारत के सपने को बल मिलता है।
प्रधानमंत्री के संदेश से पहले केंद्र सरकार ने त्योहारी सीजन में जनता को राहत देने के लिए बड़ी घोषणा की थी। 22 सितंबर से शुरू हुए ‘जीएसटी बचत उत्सव’ के तहत कई वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कटौती की गई थी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने दीपावली से दो दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यह फैसला महंगाई पर नियंत्रण और आम उपभोक्ता की क्रय शक्ति बढ़ाने के लिए लिया गया है।