
इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के सिमरोल क्षेत्र में बैलगाड़ी चलाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना का वीडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र के तिंछाफाल का है, जहां दोनों पक्ष बैलगाड़ी की प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी दौरान गोकन्या और 9 मिल के रहने वाले लोग आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे और लाठी-डंडे चले। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इस मामले में ग्रामीण DSP उमाकांत चौधरी ने बताया कि सुबह विवाद की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस झड़प में गोकन्या पक्ष के 4 व्यक्ति घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में किया हमला
गौरतलब है कि कुछ समय पहले भी इन दोनों पक्षों के बीच सिमरोल क्षेत्र में विवाद हुआ था, जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज किया था। पुलिस अब पूरे घटनाक्रम की गहन जांच कर रही है। वहीं, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पक्ष पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में ही दूसरे पक्ष पर हमला कर रहा है।
2 Comments