Shivani Gupta
20 Oct 2025
भोपाल। राज्यसभा सांसद और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर केंद्र और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग निष्पक्ष तरीके से काम नहीं कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर एक भावनात्मक बयान भी दिया, जिसमें उन्हें "पुत्र समान" बताया।
दिग्विजय सिंह रविवार को इंदौर में आयोजित 'मोहब्बत की दुकान' कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया मेरे पुत्र समान हैं, चाहे वे कांग्रेस छोड़ भाजपा में चले गए हों। उनके पिता माधवराव सिंधिया के साथ मैंने लंबे समय तक काम किया है और कांग्रेस पार्टी ने उनका हमेशा सम्मान किया।
यह बयान तब आया जब उनसे वायरल हो रहे एक पुराने वीडियो को लेकर सवाल किया गया, जिसमें वे मंच पर साथ नहीं बैठने की बात करते नजर आए थे। दिग्विजय ने सफाई देते हुए कहा कि वह बयान कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों के संदर्भ में था, न कि किसी निजी आयोजन के।
चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि आयोग निष्पक्ष रूप से काम नहीं कर रहा। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा उठाए गए आरोपों का हवाला दिया, जिसमें बेंगलुरु की महादेवपुरा विधानसभा सीट पर एक लाख से अधिक फर्जी वोटर मिलने की बात कही गई है। दिग्विजय ने यह भी कहा कि बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन पर भी संदेह है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि जब तक चुनाव आयोग अपनी पारदर्शिता और निष्पक्षता नहीं दिखाता, तब तक उस पर सवाल उठते रहेंगे।
ये भी पढ़ें: वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में विपक्ष का संसद से चुनाव आयोग तक मार्च, राहुल-प्रियंका समेत कई नेता हिरासत में