
महाशिवरात्रि के अवसर पर देशभर के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल 44 घंटे तक भक्तों को दर्शन देंगे। जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी पत्नी के साथ बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे और नंदी हॉल में बैठकर मंत्र जाप किया। इस दौरान बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया और भव्य आयोजन किए जा रहे हैं।
भगवान महाकाल का भव्य श्रृंगार
महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर के पुजारी ने बताया कि भगवान को सप्तधान्य – चावल, मूंग खड़ा, तिल, मसूर, गेहूं, जौ और साल का मुखौटा धारण कराया गया है। इसके अलावा, भगवान को सवा मन फूलों का मुकुट पहनाया गया और सोने के कुंडल, छत्र, मोरपंख और त्रिपुंड से सजाया गया। मंदिर में चांदी के बिल्वपत्र और सिक्के भी अर्पित किए जा रहे हैं।
ओंकारेश्वर, पचमढ़ी और कुबेरेश्वर धाम में भक्तों की भीड़
मध्य प्रदेश के अन्य शिवालयों में भी भक्तों की आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है। खंडवा के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया। वहीं, पचमढ़ी के चौरागढ़ स्थित चौड़ेश्वर महादेव मंदिर में एक लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। सीहोर के प्रसिद्ध कुबेरेश्वर धाम में भी अब तक एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। भोजपुर में यह संख्या दो लाख तक पहुंच गई है। यहां स्थित शिवलिंग को महाशिवरात्रि पर विशेष श्रृंगार से सजाया गया है, जिससे श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह है।
भोपाल, जबलपुर के शिवालयों में भक्ति का माहौल
राजधानी भोपाल के गुफा मंदिर, बड़वाले महादेव और भोजपुर शिवालयों में भी श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। जबलपुर के गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में भक्त लगातार जलाभिषेक कर रहे हैं।
शिव भक्ति में लीन भक्त
महाशिवरात्रि के अवसर पर मध्य प्रदेश के सभी प्रमुख शिवालयों में विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। श्रद्धालु रात्रि जागरण, भजन-कीर्तन और अभिषेक कर रहे हैं। उज्जैन, ओंकारेश्वर, भोजपुर, जबलपुर और पचमढ़ी समेत कई स्थानों पर शिवरात्रि की भव्यता देखते ही बन रही है। भगवान शिव की महिमा का यह पर्व आस्था, भक्ति और श्रद्धा से ओत-प्रोत हो गया है। देशभर के श्रद्धालु शिवालयों में उमड़ रहे हैं और हर ओर ‘हर हर महादेव’ के जयकारे गूंज रहे हैं।
ये भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का अंतिम स्नान : श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा, प्रयागराज नो-व्हीकल जोन
One Comment