भोपाल। पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण प्रदान करने की मांग को लेकर आज ओबीसी महासभा द्वारा भोपाल में प्रदर्शन किया जा रहा है। सीएम हाउस के घेराव को लेकर पुलिस ने सभी रास्तों को बंद कर दिया है। इसको लेकर मप्र के पूर्व सीएम कमलनाथ ने वीडियो शेयर कर सरकार को घेरा।
ये भी पढ़ें: CM हाउस का घेराव: ओबीसी आरक्षण को लेकर प्रदर्शन, पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर रास्ते किए बंद
https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1477524386231959553
कमलनाथ ने पूछा- सरकार को ओबीसी वर्ग से परहेज क्यों?
ओबीसी महासभा द्वारा पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण प्रदान करने की मांग को लेकर आज भोपाल में प्रदर्शन की पूर्व से ही घोषणा की गई थी। लेकिन पता नहीं शिवराज सरकार को ओबीसी वर्ग से परहेज क्यों, सरकार उनके दमन पर क्यों उतारू हो गई है। भाजपा और उससे जुड़े संगठन को तमाम आयोजनों की छूट लेकिन ओबीसी वर्ग के आयोजन पर रोक..?
ये भी पढ़ें: MP में फिर गरमाई सियासत: सीएम हाउस घेराव की चेतावनी पर नोटिस, तन्खा और कमलनाथ का बीजेपी के कार्यक्रमों पर हमला
पदाधिकारियों को आने से रोका गया
पहले ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों व इस वर्ग के लोगों को नाकेबंदी कर भोपाल आने से रोका गया और अब उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है, उनका दमन किया जा रहा है। आंदोलन को कुचलने का काम किया जा रहा है, उनके साथ मारपीट की जा रही है और यह सब खुद को इस वर्ग की हितैषी बताने वाली सरकार में हो रहा है?
ये भी पढ़ें: अलीराजपुर: खंडवा-बड़ौदा हाईवे पर तेज रफ्तार बस नदी में गिरी, 3 यात्रियों की मौत; 28 घायल
डरने-दबने वाले नहीं हैं: कमलनाथ
ओबीसी वर्ग, दलित वर्ग, आदिवासी वर्ग का कितना भी दमन कर लो, यह वर्ग अपने हक की मांग को लेकर संघर्ष करता रहेगा। यह डरने-दबने वाला नहीं है। कांग्रेस इन वर्गों के साथ खड़ी है और इनके हित, उत्थान व कल्याण के लिए हम सदैव संकल्पित है।
ये भी पढ़ें: गुना CMHO की सड़क हादसे में मौत: कोहरे की वजह से टैंकर से टकराई कार, 15 दिन पहले ही संभाला था पदभार