Aditi Rawat
11 Nov 2025
भोपाल। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार शाम हुए कार ब्लास्ट के बाद मध्यप्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। भोपाल से लेकर इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर तक पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। भीड़भाड़ वाले इलाकों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और धार्मिक स्थलों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। डीजीपी कैलाश मकवाना ने सभी जिलों के एसपी और आईजी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुरक्षा बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम कार में हुए जोरदार धमाके में 8 लोगों की मौत और 24 घायल हुए हैं। इस घटना के बाद मध्यप्रदेश में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। डीजीपी मकवाना ने सभी जिलों में विशेष निगरानी रखने, होटल-लॉज और सार्वजनिक स्थलों की तलाशी लेने के आदेश जारी किए हैं।
भोपाल में पुलिस ने न्यू मार्केट, हमीदिया रोड, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ वाले बाजारों में जांच अभियान शुरू किया है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
उज्जैन में महाकाल मंदिर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें लगातार सर्चिंग कर रही हैं। मंदिर परिसर के पास स्थित होटल, लॉज और पार्किंग क्षेत्रों में भी वाहनों की जांच की जा रही है। प्रशासन ने महाकाल क्षेत्र में आने-जाने वाले वाहनों की रैंडम चेकिंग शुरू कर दी है। आर्म्ड फोर्स को महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा के लिए तैनात किया जा रहा है।
इंदौर में भी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। शहर के राजवाड़ा और सुभाष मार्केट इलाके में बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीम तैनात की गई है। 56 दुकान क्षेत्र में पुलिस ने दुकानदारों से सुरक्षा सहयोग की अपील की है। पार्किंग में खड़े वाहनों की सघन जांच की जा रही है।
दिल्ली ब्लास्ट के बाद जबलपुर, मदनमहल और ग्वालियर रेलवे स्टेशनों पर आरपीएफ और जीआरपी ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। यात्रियों के लगेज और पार्सल की जांच डॉग स्क्वॉड की मदद से की जा रही है।
जबलपुर आरपीएफ थाना प्रभारी राजीव खरब ने बताया कि दिल्ली और पश्चिम मध्य रेलवे से जुड़ी ट्रेनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। वहीं ग्वालियर में सभी संवेदनशील स्थानों, चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर जांच अभियान चलाया जा रहा है।
रतलाम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीमों ने भी सख्त जांच शुरू कर दी है। स्टेशन परिसर, पार्सल घर और प्लेटफॉर्म पर डॉग स्क्वॉड के साथ गहन सर्चिंग की जा रही है।
राज्य पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने में दें। सभी जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है और सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।