
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के बीच शुक्रवार (28 जून) सुबह इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा नीचे खड़े कई वाहनों पर गिर गया। इस दौरान एक व्यक्ति की दबकर मौत हो गई। घटना के बाद सभी फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है। वहीं, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजारापू मौके पर पहुंचे और टर्मिनल-1 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को टर्मिनल पर सभी आवश्यक बचाव अभियान चलाने के आदेश दिए हैं। मंत्री ने कहा कि, पूरी तरीके से जांच के बाद ही कल से टर्मिनल वन को शुरू किया जाएगा।
मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि दिल्ली फायर सर्विस, पुलिस, CISF और NDRF की टीमें मौके पर मौजूद हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजारापू ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं, घायलों को 3 लाख रुपए मदद देने की घोषणा की गई है।
दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 की छत गिरी
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार (28 जून) सुबह हादसा हो गया। ‘टर्मिनल-1’ की छत का एक हिस्सा गिर गया। इस दौरान नीचे कई वाहन खड़े हुए थे। एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने तुरंत आपातकालीन सेवाओं को मदद के लिए सूचना दी। अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग को घटना की सूचना मिलने के बाद तीन दमकल वाहनों को एयरपोर्ट भेजा गया।
कई वाहन क्षतिग्रस्त
एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 का एक हिस्सा गिरने के अलावा ‘बीम’ भी गिर गए, जिससे टर्मिनल के ‘पिक-अप और ड्रॉप’ क्षेत्र में खड़ी कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। अधिकारियों ने बताया कि यह सुनिश्चित करने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है कि क्षतिग्रस्त वाहनों में कोई व्यक्ति फंसा न हो। हादसे में घायल लोगों को तत्काल मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
‘चेक-इन काउंटर’ बंद
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा- घटना के कारण, टर्मिनल-1 से सभी विमानों का प्रस्थान अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ‘चेक-इन काउंटर’ बंद कर दिए गए हैं। इस बीच, दिल्ली-NCR के कई इलाकों में भारी जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है। वहीं, साउथ दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हुआ है।
देखें VIDEO – https://x.com/ANI/status/1806549556533829698
घटना पर नजर रख रहा हूं – केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने ‘एक्स’ पर लिखा- मैं दिल्ली में एयरपोर्ट के टी1 की छत गिरने की घटना पर व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहा हूं। घटनास्थल पर बचाव दल काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि साथ ही विमानन कंपनियों को टी1 पर सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता करने का परामर्श दिया गया है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। बचाव अभियान जारी है।
देखें VIDEO – https://x.com/psamachar1/status/1806542159933308996
टर्मिनल-1 का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री राम मोहन नायडू



ये भी पढ़ें- दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, टर्मिनल-1 की छत गिरी, एक की मौत, 5 घायल, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त
4 Comments