ताजा खबरराष्ट्रीय

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी, बोले- देश जैसा चाहता है, वैसा होकर रहेगा

नई दिल्ली। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को दिल्ली के बक्करवाला स्थित आनंद धाम आश्रम में आयोजित सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी और पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा और विकास को लेकर केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता पर विस्तार से बात की।

रक्षा मंत्री ने कहा- मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा

कार्यक्रम में संबोधन के दौरान राजनाथ सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि एक रक्षा मंत्री के तौर पर उनका दायित्व है कि देश की सीमाओं की रक्षा सुनिश्चित करें और भारत पर आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दें। उन्होंने कहा, “आप सब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को अच्छी तरह जानते हैं। उनकी कार्यशैली, दृढ़ता और जोखिम उठाने की प्रवृत्ति से आप परिचित हैं। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जैसा आप चाहते हैं वैसा होकर रहेगा।”

2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प

राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी के उस लक्ष्य की भी चर्चा की, जिसके तहत 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की योजना है। उन्होंने कहा, “यह लक्ष्य छोटा नहीं है लेकिन यह अवश्य पूरा होकर रहेगा। अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत की प्रतिष्ठा और कद बढ़ा है। पहले भारत की बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता था लेकिन अब जब भारत बोलता है तो पूरी दुनिया ध्यान से सुनती है।”

पहलगाम हमले की जांच में तेजी

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जांच एजेंसियों ने अनंतनाग में 25 से ज्यादा स्थानीय टूरिस्ट गाइडों से पूछताछ की है। जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि हमला बिना लोकल सहयोग के संभव नहीं था। एजेंसियां अब उस ओवर ग्राउंड वर्कर की तलाश में हैं, जिसने आतंकियों को सहायता पहुंचाई होगी। इसके जरिये जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

इस आतंकी हमले के बाद भारत सरकार हर स्तर पर सख्त कार्रवाई की तैयारी में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाध्यक्षों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की। पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- वॉरेन बफेट का रिटायरमेंट ऐलान, 94 की उम्र में छोड़ेगे बर्कशायर हैथवे का सीईओ पद, ग्रेग एबेल होंगे नए उत्तराधिकारी

संबंधित खबरें...

Back to top button