जबलपुरमध्य प्रदेश

महिला सफाईकर्मियों ने मनचले को बीच सड़क पर पीटा, कपड़े तक फट गए, थाने लेकर पहुंचीं

आरोप- ये युवक जिला अस्पताल से निकलते ही महिला कर्मियों को परेशान करता था, इसलिए पीटा

दमोह। जिला अस्पताल की महिला सफाईकर्मियों ने बुधवार रात एक मनचले को बीच सड़क पर सबक सिखाया। उसकी चप्पलों से पिटाई की और धक्के देकर कोतवाली तक लेकर पहुंचीं। यहां पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में शिकायत पत्र नहीं देने पर पुलिस ने आरोपी पर शांतिभंग की कार्रवाई की। मामले का वीडियो सामने आया है।

महिला सफाईकर्मियों का कहना है कि वे जिला अस्पताल में कार्यरत हैं। आरोपी परम विश्वकर्मा कई दिनों से उनको देखकर अश्लील हरकतें करता था। जब भी वे अस्पताल से काम करने के बाद घर के लिए निकलतीं तो वह कभी सीटी बजाता तो कभी आगे-पीछे घूमने लगता। इस बात की जानकारी उन्होंने परिजन को दी।

महिलाओं ने जिला अस्पताल के पास घेरा और पिटाई शुरू कर दी

इसके बाद बुधवार रात 10 बजे महिलाओं ने प्लानिंग कर उसे जिला अस्पताल के पास ही घेरा और सरेराह पिटाई शुरू कर दी। महिलाओं के साथ उनके परिजनों ने भी मनचले की पिटाई की। इस दौरान उसके कपड़े तक फट गए। कोतवाली में ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया।

महिला सफाईकर्मियों को परेशान कर रहा था

महिला सफाईकर्मी बांसा गांव के रहने वाले आरोपी परम को थाने लेकर आई थीं। उन्होंने बताया कि ये युवक उन्हें परेशान करता है। हालांकि उन्होंने लिखित शिकायत नहीं की, इसलिए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया। उसके खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई।– सत्येंद्र सिंह राजपूत, कोतवाली, टीआई

संबंधित खबरें...

Back to top button