दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में होली के दिन भीषण सड़क हादसा हो गया। पटेरा थाना अंतर्गत तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, पटेरा थाना अंतर्गत ग्राम देवडोगरा के पास यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि चालक समेत सभी लोग शराब के नशे में थे। पटेरा पुलिस ने बताया कि कल देर शाम बोलेरो गाड़ी में पांच लोग सवार होकर पटेरा की ओर जा रहे थे, तभी अचानक वाहन के अनियंत्रित होने के चलते गाड़ी पेड़ से टकरा गई।
मृतकों की हुई पहचान
हादसे में वाहन सवार रघुवीर सिंह (45) निवासी हरपालपुरा की मौके पर मौत हो गई। चार अन्य गंभीर लोगों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर्स ने दिलीप सिंह (40) निवासी देवडोगरा को भी मृत घोषित कर दिया। तीन घायलों में रमाकांत तिवारी (33) निवासी हरपालपुरा को जबलपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
https://twitter.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1772407643744715245?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1772407643744715245%7Ctwgr%5Ed205fe4ab6d29cee009061d421185c69f940db75%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fstates%2Fmadhya-pradesh%2Fdamoh-accident-news-three-people-died-two-injured-after-car-collided-in-patera-madhya-pradesh-2648364