भोपाल। भारत अपनी आजादी के 75वां वर्ष ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मना रहा है। बुधवार को साइकल रैली का शुभारंभ प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दल के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स (गृह मंत्रालय) की साइकल रैलियां भी शामिल रहीं। ये रैलियां देश के विभिन्न भागों से आरंभ होंगी और 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन पर राजघाट पर समाप्त होगी। इसमें 24 राइडर्स 957 किमी की दूरी तय करेंगे।