Mithilesh Yadav
27 Oct 2025
Priyanshi Soni
27 Oct 2025
Priyanshi Soni
27 Oct 2025
रीवा। मऊगंज में साइबर ठगी के जरिए एक युवक के खाते से 6 लाख 58 हजार रुपये की चोरी कर ली गई। पीड़ित ने न तो कोई ओटीपी और न ही कोई बैंक डिटेल साझा किया था। न ही किसी लिंक पर क्लिक किया था। पुलिस ने साइबर ठगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित मानिक लाल गुप्ता ने बताया कि शनिवार शाम उन्हें एक नंबर से वॉट्सऐप कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताते हुए कहा कि आपके खाते का प्रमाणीकरण किया जा रहा है और खाता 24 घंटे में फिर से चालू हो जाएगा। लेकिन कुछ ही समय बाद खाते से आठ अलग-अलग लेनदेन में कुल ₹6.58 लाख रुपए गायब हो गए। आगे उन्होंने बताया न तो कोई ओटीपी दिया, न ही किसी लिंक पर क्लिक किया।
पीड़ित ने तुरंत मऊगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस साइबर सेल की मदद से ठगों के मोबाइल नंबर और बैंक खातों का ट्रेसिंग कर रही है।