
न्यूयॉर्क। टी20 वर्ल्ड कप में भारत- पाकिस्तान के मैच का जादू और जुनून सिर चढ़ कर बोल रहा है। इसका सबूत है स्टेडियम में सीटों के टिकट की कीमतें। न्यूयॉर्क में रविवार को होने वाले मैच में स्टेडियम की एक सीट की कीमत 1.46 करोड़ रु. तक पहुंच गई है। यह सीट है – सेक्शन 252 की रो 20 की सीट नंबर 30, यह कीमत टिकट के रीसेल में कोट की गई है। स्टबहब (एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट ईवेंट्स के टिकट बेचने का प्लेटफॉर्म) पर यbabar azamह टिकट उपलब्ध है।
हालांकि अब तक टिकट बिका नहीं है, लेकिन यह वो राशि है जो टिकट बेचने वाला मांग रहा है। इस टिकट की कीमत इतनी क्यों मांगी गई है यह अब तक साफ नहीं है, क्योंकि इसी सेक्शन की रो 19 और रो 21 के टिकटों की कीमत काफी कम है। खास बात यह है कि यह टिकट दूसरे प्लेटफॉर्म वायगोगो पर भी इसी कीमत में उपलब्ध है, लेकिन डीटेल शेयर नहीं की गई है।
- टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला आयरलैंड से हुआ, जिसमें भारत 8 विकेट से जीता।
- हाल ही में अमेरिका से हार कर पाकिस्तान टूर्नामेंट में बड़े उलटफेर का शिकार हुआ।
2 Comments