कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

कोरोना से जंग की तैयारी तेज: राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ आज बैठक करेंगे हेल्थ मिनिस्टर मंडाविया

चीन में कोरोना की नई लहर से मची हाहाकार के बाद अब भारत सरकार भी सतर्क हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। तीन दिन में यह तीसरी बड़ी बैठक है। इसमें हालात से निपटने के लिए और किसी भी बड़ी मुसीबत से बचने के लिए योजना बनाई जाएगी। इसके साथ ही नई गाइडलाइंस भी जारी हो सकती हैं।

मंडाविया ने कहा- स्थिति पर नजर रखे हुए हैं…

गुरुवार को मंडाविया ने संसद में कोरोना को लेकर जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। चीन और भारत के बीच कोई सीधी उड़ान नहीं है, लेकिन लोग दूसरे रास्तों से आते हैं। ऐसे में हम इस पर ध्यान सुनिश्चित करने पर लगे हैं कि वायरस का कोई अज्ञात स्वरूप भारत में प्रवेश न करे और साथ ही यात्रा करने में कोई बाधा न हो।

तीन दिन में तीसरी बड़ी बैठक

इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना की स्थिति को लेकर पीएम मोदी ने समीक्षा बैठक की थी। वहीं बुधवार को मनसुख मंडाविया ने स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों से कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया था।

पीएम मोदी ने रिव्यू मीटिंग की

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से मुकाबले की तैयारियों की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक की थी। मीटिंग में देश में मौजूद हॉस्पिटल बेड्स, ऑक्सीजन सप्लाई और वेंटिलेटर्स के बारे में जानकारी ली। देश भर में वैक्सीनेशन अभियान की रिपोर्ट को लेकर भी प्रधानमंत्री को डिटेल में प्रेजेन्टेशन दी गई। पीएम ने मास्क पहनने समेत कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की भी सलाह दी। इसके अलावा उन्होंने बुजुर्गों और बीमार लोगों को बूस्टर डोज लेने की अपील की।

राज्यों को दिए ये निर्देश

पीएम ने अधिकारियों को कड़ी निगरानी की सलाह दी। साथ ही जिनोम सीक्वेंसिंग और टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। पीएम मोदी ने राज्यों को ऑक्सीजन सिलेंडर, पीएसए प्लांट, वेंटिलेटर और मानव संसाधन समेत अस्पताल के बुनियादी ढांचों को तैयार रखने के लिए कोविड स्पेसिफिक सुविधाओं का ऑडिट करने की भी सलाह दी है।

दुनियाभर में बढ़ रहे कोरोना के केस

दुनियाभर में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4.92 लाख केस सामने आए हैं। वहीं, 1374 लोगों की मौत हुई है। जापान में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 1.84 लाख केस सामने आए हैं। अमेरिका में 43263, फ्रांस में 49517, ब्राजील में 43392, दक्षिण कोरिया में 75744 केस मिले हैं।

ये भी पढ़ें- Corona Symptoms: भारत में भी आ गया चीन वाला कोरोना वैरिएंट, छींक-सिरदर्द जैसे ये 16 लक्षण दिखें तो हो जाएं सर्तक

संबंधित खबरें...

Back to top button