सीएम डॉ. मोहन यादव शनिवार रात इंदौर पहुंचे थे और रविवार सुबह ओंकारेश्वर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "आज हम सभी के लिए एक खास दिन है। मैं मानकर चलता हूं कि भारत की टीम 25 साल पुराना बदला लेगी। हमारे खिलाड़ियों ने जिस प्रकार से प्रदर्शन किया है, वह हमारे लिए गर्व की बात है।" उन्होंने उम्मीद जताई कि बाबा महाकाल की कृपा से भारतीय खिलाड़ी फाइनल में शानदार खेल दिखाएंगे और देश का गौरव बढ़ाएंगे। सीएम ने भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी तरफ से अग्रिम शुभकामनाएं दीं और पूरा देश उनके साथ खड़ा है, ऐसा संदेश दिया।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने ओंकारेश्वर के विकास को लेकर भी महत्वपूर्ण बात की। उन्होंने कहा कि ओंकारेश्वर को एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल बनाने के लिए बजट में प्रावधान किए जाएंगे। उन्होंने महाकाल लोक के निर्माण का उदाहरण देते हुए कहा, "जिस प्रकार महाकाल लोक ने महाकाल मंदिर को धार्मिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनाया, उसी तरह ओंकारेश्वर को भी एक प्रमुख केंद्र बनाने का प्रस्ताव है। ममलेश्वर महादेव मंदिर के विकास की दिशा में भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।"