इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

सीएम यादव ने भारतीय टीम जीत के लिए दी शुभकामनाएं : बोले- 25 साल पुराना बदला लिया जाएगा, बजट सत्र पर भी कही ये बड़ी बात

आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला चल रहा है। दोनों टीमें 25 साल बाद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी। इस महत्वपूर्ण मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं और भारतीय खिलाड़ियों की शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।

सीएम ने टीम इंडिया के प्रदर्शन पर जताया भरोसा

सीएम डॉ. मोहन यादव शनिवार रात इंदौर पहुंचे थे और रविवार सुबह ओंकारेश्वर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “आज हम सभी के लिए एक खास दिन है। मैं मानकर चलता हूं कि भारत की टीम 25 साल पुराना बदला लेगी। हमारे खिलाड़ियों ने जिस प्रकार से प्रदर्शन किया है, वह हमारे लिए गर्व की बात है।” उन्होंने उम्मीद जताई कि बाबा महाकाल की कृपा से भारतीय खिलाड़ी फाइनल में शानदार खेल दिखाएंगे और देश का गौरव बढ़ाएंगे। सीएम ने भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी तरफ से अग्रिम शुभकामनाएं दीं और पूरा देश उनके साथ खड़ा है, ऐसा संदेश दिया।

ओंकारेश्वर के विकास पर सीएम ने किया बड़ा ऐलान

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने ओंकारेश्वर के विकास को लेकर भी महत्वपूर्ण बात की। उन्होंने कहा कि ओंकारेश्वर को एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल बनाने के लिए बजट में प्रावधान किए जाएंगे। उन्होंने महाकाल लोक के निर्माण का उदाहरण देते हुए कहा, “जिस प्रकार महाकाल लोक ने महाकाल मंदिर को धार्मिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनाया, उसी तरह ओंकारेश्वर को भी एक प्रमुख केंद्र बनाने का प्रस्ताव है। ममलेश्वर महादेव मंदिर के विकास की दिशा में भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।”

बजट सत्र को लेकर सीएम ने किया रोडमैप का उल्लेख

मुख्यमंत्री ने बजट सत्र को लेकर भी बयान दिया और कहा कि यह सत्र प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि पिछले सालों में किए गए कार्यों के आधार पर एक मजबूत रोडमैप तैयार किया गया है, जो मध्य प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

ये भी पढ़ें-  भोपाल : हमीदिया अस्पताल में डॉक्टरों पर हमला, हथियार लेकर 30-40 लोग आईसीयू में घुसे, 3 डॉक्टर घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button