जबलपुरभोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने अनूपपुर जिले की समीक्षा की, गलत जानकारी देने पर अधिकारी को लगाई फटकार

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनूपपुर जिले में संचालित विकासकार्यों, योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। सीएम ने सबसे पहले सभी को नवरात्रि के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी। सीएम ने कहा कि देवी मां आप सभी पर कृपा की वर्षा करें। हम बेहतर काम करते हुए अपने प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाएं। सब सुखी हो, निरोगी हो, सबका मंगल और कल्याण हो। यही प्रार्थना है। इस दौरान बैठक में मंत्री बिसाहूलाल, मानपुर विधायक मीना सिंह एवं विभागों के वरिष्ठ अधिकारी वर्चुअल रूप से शामिल हुए।

पहले इंजीनियर को लगाई फटकार, फिर मंगवाई माफी

सीएम शिवराज ने अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा कि क्वालिटी के बारे में लगातार शिकायतें मिल रही हैं। ठेकेदार घटिया काम कर रहा है। जिसके बाद कलेक्टर ने कहा कि सर दो बार नोटिस देकर उसका पेमेंट रोक दिया है। दरअसल, जल जीवन मिशन की गलत जानकारी देने पर इंजीनियर ने सीएम को गलत जानकारी दे दी थी। इसके बाद सीएम ने सभी अधिकारियों के सामने ही इंजीनियर को फटकार लगा दी। बैठक में सीएम ने इंजीनियर से माफी मांगने को कहा, जिसके बाद इंजीनियर ने अपनी गलती को लेकर सभी के सामने माफी भी मांगी।

ये भी पढ़ें- शहडोल की समीक्षा बैठक में नाराज हुए CM शिवराज, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को भी फटकारा

बैठक में सीएम ने इन विषयों की समीक्षा की

  • सीएम ने कहा कि विकास कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय सीमा में हों, जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को मिले और शासकीय कार्यों तथा गतिविधियों के प्रति जनसामान्य में सकारात्मक भाव रहे, इस संकल्प के साथ हम अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित रहें।
  • सीएम ने अनूपपुर जिले में शिशु मृत्यु दर में सुधार और टी.बी. के प्रबंधन में जिले द्वारा राज्य में प्रथम स्थान पर प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह संपूर्ण टीम के परिश्रम और प्रभावी समन्वय से ही संभव हुआ है।
  • सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत तकनीकी कारणों से कोई गरीब वंचित न रहे,यह सुनिश्चित करना आवश्यक है। किश्त जारी करने के लिए अनुचित राशि की माँग करने वालों पर निगरानी रखें और ऐसे संदिग्ध प्रकरणों का कलेक्टर द्वारा स्वयं परीक्षण कर कार्रवाई की जाए।
  • बैठक में बताया गया कि एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत जिले में गुल बकावली, टमाटर और कोदो की पैकेजिंग और ब्राडिंग के लिए कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि एक जिला एक उत्पाद योजना की गतिविधियों को गंभीरता से लिया जाए। योजना केवल कागजी न रहे।

ये भी पढ़ें- CM शिवराज ने पन्ना जिले की समीक्षा बैठक ली, जानें आखिर क्यों कलेक्टर से नाराज हुए सीएम

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button