भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने पन्ना जिले की समीक्षा बैठक ली, जानें आखिर क्यों कलेक्टर से नाराज हुए सीएम

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार सुबह पन्ना जिले की समीक्षा बैठक ली। सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पन्ना जिले में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार पूर्वक योजनावार समीक्षा की। बैठक में सीएम शिवराज ने अधिकारियों से कहा कि सीएम हेल्पलाइन में आवास योजना की आ रही शिकायतों का निराकरण करें।

सीएम ने कहा कि मेरे पास जो जानकारी आई है उनमें अनुचित मांग की शिकायत है, देखो क्या है, जांच करो और रिपोर्ट दो क्या कार्रवाई की। सीएम ने सख्त लहजे में कहा – मेरे पूछने का मतलब सीधा है कि कहीं भी, कोई भी अनुचित राशि ना मांगे, जो मांगे उसे शासकीय सेवा से बर्खास्त करें।

पन्ना कलेक्टर पर नाराज हुए सीएम

सीएम शिवराज को पन्ना कलेक्टर रोजगार मेले को लेकर सही जानकारी नहीं दे पाए। जबकि, आज पन्ना में 11 हजार लोगों को रोजगार देने का टारगेट है। वहीं, कलेक्टर आवास योजना को लेकर भी सही जानकारी नहीं दे पाए। इस पर सीएम शिवराज कलेक्टर पर नाराज हुए। सीएम ने कहा कि आपके काम कमिश्नर देखते हैं या नहीं देखते ? क्या दिक्कत आ रही है ? चार महीने से जियो टैगिंग चलती रहेगी तो कैसे काम चलेगा ? सीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कलेक्टर आपके पास जानकारी नहीं है या फिर आप बता नहीं पा रहे हैं। ये बिल्कुल ठीक नहीं हैं।

कलेक्टर को दिए ये निर्देश

सीएम को बताया गया कि आवास योजना शहरी के तहत मार्च 2021 के बाद 10,000 आवास स्वीकृत हुए हैं। उनमें 62% पूरे हुए, शेष पर काम चल रहा है। इस पर सीएम ने पूछा कि बांकी के काम पूरे क्यों नहीं हुए ? क्या कोई दिक्कत है ? इस पर कलेक्टर ने बताया कि जियो टैगिंग की दिक्कत आई है। मार्च में नए 6500 आवास स्वीकृत हुए हैं इसलिए भी लेट हुए हैं। सीएम ने समय सीमा में आवास योजना काम पूरे करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- एक्शन में CM शिवराज ! आज सुबह सिंगरौली के अधिकारियों को चेताया, विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की

सीएम शिवराज ने कलेक्टर से सीएम स्ट्रीट वेंडर योजना में स्वीकृत लोन की सूची भेजने को कहा है। सीएम ने आगे कहा कि ये गरीबों की योजना है। एक बार पीएम, सीएम स्कीम के हितग्राहियों को बुलाकर संवाद करें, एकजुट करें। इसके साथ ही सीएम ने जिले के 6 सीएम राइज स्कूलों की मॉनिटरिंग करने को कहा है। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों को मैं उदाहरण बनाना चाहता हूं।

जलजीवन मिशन की समीक्षा की

सीएम ने जिले में जलजीवन मिशन को लेकर समीक्षा की। इसको लेकर सीएम ने कहा जलजीवन मिशन के काम में लेटलतीफी हुई है। ये महत्वपूर्ण योजना है। कलेक्टर ढंग से मॉनिटरिंग करें।

एक जिला एक उत्पाद योजना में हुआ अच्छा काम

सीएम ने एक जिला एक उत्पाद योजना के काम की तारीफ की है। पन्ना में ओडीओपी के तहत आंवला चयनित हुआ है। ये ऑर्गेनिक उत्पाद है। जियो टैगिंग के लिए अप्लाई किया है। सीएम ने कहा कि इस उत्पाद को पॉपुलर करें। सीएम ने वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत राशन दिलाने के प्रयास करने को कहा है।

जनता को परेशान करने वाले अपराधियों पर करें कार्रवाई : CM

पन्ना एसपी ने जिले की कानून व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 25 चिन्हित अपराध हैं। 69 प्रतिशत मामलों में अपराधियों को सजा हुई है। सीएम ने कहा कि समय सीमा में चालन पेश हो रहे हैं कि नहीं ? जो बदमाश जनता को परेशान कर रहे हों, उन पर सख्त कार्रवाई करें। कानून व्यवस्था के मामले में आरोपियों को सजगता और सक्षमता से कुचलना ही धर्म है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button