ताजा खबरराष्ट्रीय

यूपी में गर्मी से परेशान थे बच्चे, टीचर ने क्लास रूप को बना दिया स्विमिंग पूल

कन्नौज। यूपी में कन्नौज के उमर्दा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय महसौनापुर के टीचर वैभव सिंह राजपूत ने बच्चों को निजी स्कूल जैसी सुविधाएं मुहैया कराने और गर्मी से निजात दिलाने के लिए क्लास रूम में ही कृत्रिम स्विमिंग पूल तैयार कर दिया। इसमें बच्चों ने खूब आनंद उठाया। शिक्षक वैभव सिंह के अनुसार वह इस विद्यालय में 2013 से तैनात हैं।

उन्होंने अपने निजी प्रयासों से इस विद्यालय को मॉडल विद्यालय बनाया है। उन्होंने देखा कि बीते कुछ समय से बच्चों की संख्या विद्यालय में कमी हो रही है, जिसका कारण ग्रामीण क्षेत्रों में गेहूं की कटाई है। इसके चलते उन्होंने क्लास रूम में कृत्रिम स्विमिंग पूल का जुगाड़ किया, जो बच्चों को पसंद आ रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button