भोपालमध्य प्रदेश

शहडोल की समीक्षा बैठक में नाराज हुए CM शिवराज, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को भी फटकारा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार सुबह अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शहडोल जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जिले के विकास कार्यों और संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा। बैठक के दौरान अधिकारियों द्वारा सही जानकारी नहीं देने उन्हें फटकार भी लगाई।

रिश्वतखोरों पर भड़के सीएम

सीएम शिवराज सिंह चौहान शहडोल जिले की समीक्षा बैठक में जमकर उखड़े। सीएम ने कहा कि शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों से पैसा मांगने वालों को नौकरी से बाहर करें। गरीब से पैसा मांगने वालों को शासकीय सेवा में रहने का हक नहीं है। ऐसे कर्मचारियों की तत्काल सेवा समाप्त करें। हमें ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है। मेरे पास कई शिकायतें आई हैं। राज्य शासन द्वारा अरबों रूपए के विकास और जनकल्याण के कार्य संचालित हैं।

गलत काम करने वालों का हटाएं

जिले में अपराध और बदमाशों को लेकर सीएम ने एसपी से जानकारी मांगी। एसपी ने कहा कि 1300 गुंडे बदमाशों की सूची बनाई है। टॉप 50 की भी बनाई है। सीएम ने कहा कि जो टॉप पर हैं, उन्हें क्रश करो। नशे के कारोबार पर ध्यान देने की जरूरत है। कसकर कार्रवाई करें। एक टीम भावना से काम करें। जो अच्छा काम करेगा, उसकी पीठ थपथपाएं। जो गलत करें उसे हटाएं।

ये भी पढ़ें- CM शिवराज ने पन्ना जिले की समीक्षा बैठक ली, जानें आखिर क्यों कलेक्टर से नाराज हुए सीएम

समीक्षा बैठक में नाराज हुए सीएम

सीएम ने जल जीवन मिशन की धीमी रफ्तार, मुख्य सड़कों की खराब हालत, बिजली के खंभों और तार को दुरुस्त करने में हो रही देरी, शहरी आवास योजना को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने मातृ एवं मृत्यु दर पर भी चिंता जताई है। सीएम ने अधिकारियों से काम नहीं करने वालों पर कार्रवाई करने को कहा है।

एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को लगाई फटकार

सीएम शिवराज ने नल जल योजना के क्रियान्वयन का सही जवाब नहीं देने पर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को फटकार भी लगाई है। सीएम ने कहा कि मुझे सीधा बताओ- जुलाई तक कितना काम होना था ? और कितना काम हुआ है ? ये नहीं चलेगा…। आपने टारगेट कैसे तय किया ? सीएम ने आगे कहा कि मुझे एक सवाल का जवाब दीजिए, जुलाई तक कितने कनेक्शन होने थे, कितने हुए ? जब इतना नहीं बता पा रहे हैं, तो फिर कैसे मानें, काम हुआ है ?

CM ने ODOP की तारीफ की

वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट स्कीम (ODOP) में शहडोल जिले की सीएम ने तारीफ की। सीएम शिवराज ने कहा कि ODOP में जो आपने काम किया है, उसकी मैं प्रशंसा करता हूं।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button