जबलपुरमध्य प्रदेश

अंडा बिरयानी पर कार्रवाई: जबलपुर रेलवे स्‍टेशन के स्टॉल संचालकों पर लगाया जुर्माना, वेंडरों को किया आरपीएफ के हवाले

जबलपुर। अंडा बिरयानी की ब्रिकी पर लगी रोक का असर प्लेटफार्म से लेकर ट्रेनों तक कहीं नहीं दिख रहा। कमर्शियल विभाग की जांच टीम ने प्लेटफार्म के स्टाॅल और ट्रेन के कोचों की जांच की। मुंबई से हावड़ा जाने वाली मेल एक्सप्रेस के कोच में कई अनाधिकृत वेंडर बिरयानी बेचते पाए गए।

ये भी पढ़ें: खतरा: 24 घंटे में MP में कोरोना के 1577 नए मामले, इंदौर, भोपाल और जबलपुर में डराने लगा है मरीजों का आंकड़ा

बिरयानी के पैकेट के साथ दो वेंडर को पकड़ा

दरअसल, अंडा बिरयानी बेचने वालों पर कार्रवाई करने जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान कमर्शियल विभाग के अधिकारी और आरपीएफ के जवानों द्वारा अवैध वेंडर को पकड़ने के लिए ट्रेनों में औचक निरीक्षण किया जा रहा है। जांच टीम ने ट्रेन के कोच में दो वेंडर को बिरयानी के पैकेट के साथ पकड़ा। इसी बीच कई वेंडर भाग निकले। पकड़े गए वेंडर को आरपीएफ के हवाले किया गया। वहीं इनके पास से जब्त किए गए बिरयानी के पैकेट को नष्ट करवाया।

स्टाॅल पर भी मिले अंडा बिरयानी के पैकेट

कमर्शियल विभाग के इंस्पेक्टर ने वेंडर के आइकार्ड में दर्ज बारकोड से उनकी वैधता की जांच की। जिसमें वैध वेंडर अनाधिकृत सामान बेचते नहीं मिला। वहीं रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में लगे खाने के स्टॉलों की जांच की। इस दौरान मेघना कैटर्स के दोनों स्टाल में अवैध तौर पर अंडा बिरयानी के पैकेट मिले।

ये भी पढ़ें: बीजेपी के पूर्व मंत्री की बेटी ने लगाई फांसी, अज्ञात कारणों से की आत्महत्या

दो स्टॉल पर लगा जुर्माना

कमर्शियल विभाग के डीसीएम सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि प्लेटफार्म क्रमांक 5 और 6 पर मेघना कैटर्स के दोनों स्टॉल पर अवैध रूप से अंडा बिरयानी बेची जा रही थी। इन पर जांच टीम ने दोनों स्टॉल पर 10-10 हजार का जुर्माना लगाया गया। वहीं ट्रेन में मिले दो अवैध वेंडर को पकड़कर आरपीएफ के हवाले किया।

ये भी पढ़ें- MP में फिलहाल जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी; तीन दिन बाद बढ़ेगी ठंड

संबंधित खबरें...

Back to top button