नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली में नए मध्यप्रदेश भवन का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने इस परिसर में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि नवीन भवन में शासकीय बैठकें ,बिजनेस मीट आदि के साथ ही छोटे-मोटे कार्यक्रम भी किए जा सकेंगे।
प्रदेश की जानकारी मिलेगी
उन्होंने कहा कि दिल्ली में नए मध्यप्रदेश भवन में मध्य प्रदेश की संस्कृति ,परंपराएं, मूल्य, आस्थाएं, महापुरुषों के कृतित्व की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा मध्यप्रदेश के वैभव जिसमें ऐतिहासिक महत्व के स्थानों, ऐतिहासिक नायको, प्राकृतिक सुंदरता, नेशनल पार्क, सांची, खजुराहो, मांडू , उज्जैन, ओमकारेश्वर, अमरकंटक, ओरछा जैसे महत्वपूर्ण स्थलों का दिग्दर्शन किया जा सकेगा।
https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1435485426425339906
पुराना भवन भी होगा उपयोगी
सीएम ने कहा कि नए मध्यप्रदेश भवन बनने के बाद पुराने मध्यप्रदेश भवन का भी उपयोग किया जाएगा। दिल्ली में मध्यप्रदेश से इलाज के लिए आने वाले मरीजों के परिजन के लिए इसे आरक्षित रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी जिससे उन्हें दिल्ली में इलाज के दौरान रुकने की कोई समस्या न जाए ।
https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1435485429537542154
