
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गरुवार को राज्य के नवनियुक्त अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि लोकसेवक अहंकार न पालें और नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों को जो काम मिला है, उसे वे पूरी ईमानदारी से करें। सीएम ने रवींद्र भवन में मध्य प्रदेश सिविल सेवा (MPPSC) के वर्ष 2019 एवं वर्ष 2020 के लिए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों से संवाद भी किया।
चुनौतियों का निकाले समाधान : सीएम
मुख्यमंत्री ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आपके जीवन की नई शुरुआत है, आप उन्नति के शिखर पर पहुंचें। आपके सामने सबसे बड़ी चुनौती, चुनौतियों से पार पाकर उनका समाधान निकालने की होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि चयनित अभ्यर्थी अपनी मेहनत और लगन से इस दिशा में भी आगे बढ़ेंगे।
#भोपाल : सीएम #डॉ_मोहन_यादव ने MPPSC 2019 और 2020 के नव चयनित अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, देखें #VIDEO #Bhopal #MPPSC2019 #MPPSC2020 @CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51 #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/LzslOBEVF6
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 25, 2024
ये नियुक्ति पत्र नहीं, बल्कि एक विश्वास का पत्र है : सीएम
उन्होंने कहा कि ये नियुक्ति पत्र नहीं, बल्कि एक विश्वास का पत्र है। वर्तमान का युग विज्ञान और नई टेक्नोलॉजी का है, इसका हम अधिक से अधिक उपयोग करें। इससे पारदर्शिता के साथ-साथ हमारी दक्षता भी बढ़ेगी। एक अभ्यर्थी के सवाल के जवाब में डॉ. यादव ने कहा कि आपको जो भी कार्य मिला है उसे पूरी कर्मठता और ईमानदारी के साथ करें। यहीं रुकना नहीं है, मंजिल अभी बाकी है। एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसेवक कार्य को गंभीरता से करें, अहंकार न पालें, और प्रयास करें कि आम लोगों की समस्याओं का निराकरण समयसीमा के भीतर हो।
ये भी पढ़ें- महिला से जूते के फीते बंधवाने वाले SDM पर गिरी गाज, सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा- हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि