छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जमीन से जहरीली गैस रिसाव में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि दो की हालत नाजुक है। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में रेफर किया गया। घटना जिले के रावनवाड़ा शंकरगढ़ की है। जानकारी मिलते ही मौके पर जांच के लिए अधिकारी पहुंच गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, परासिया और रावनवाड़ा क्षेत्र के आसपास कोयले की काफी खदानें हैं। कुछ बंद हो चुकी हैं। यहां आसपास की खाली जमीन पर गांव वाले मवेशी चराते हैं। बारिश के कारण जमीन के बीच में दरारें आ गई हैं। इसी दरारों से गैस रिसाव होने लगा। पहले इसमें एक बकरा बेहोश हो गया, जिसे देखने गया शंकरगढ़ का ग्रामीण भी बेहोश होकर गिर गया। कुछ ही देर बाद उसकी मौद हो गई। बाद में दो लोग और पहुंचे, जो बेहोशी हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्वालियर में 13 साल की लड़की से रेप, प्रेग्नेंट हुई तो घरवालों को पता चला
ग्रामीण बोले- ऐसी स्थिति की पहले से जानकारी देनी चाहिए
मामले से डब्ल्यूसीएल (वेस्टर्न कोलफील्ड्स) की टीम को अवगत करा दिया गया है। अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। गांव वालों का कहना है कि बारिश के दिनों में जब ऐसी स्थिति बनती है तो इस इलाके में घेराबंदी क्यों नहीं की गई है।