ताजा खबरराष्ट्रीय

Chhattisgarh News : सुकमा में 19 लाख के इनामी 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, कई वारदातों में थे शामिल

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पांच नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि नक्सलियों पर कुल 19 लाख रुपए का इनाम घोषित है। सुकमा जिले के एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि नक्सलियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया है। नक्सली अपने वरिष्ठ माओवादियों द्वारा किए गए अत्याचारों, अमानवीयता और खोखली माओवादी विचारधारा से निराश हैं।

नक्सलियों में तीन महिलाएं भी शामिल

आत्मसमर्पण करने वालों नक्सलियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में कवासी दुला (25), सोढ़ी बुधरा (27) और महिला मड़कम गंगी (27) शामिल हैं, जो प्लाटून नंबर एक में क्रमश: डिप्टी कमांडर, सेक्शन कमांडर और सेक्शन ‘ए’ कमांडर के रूप में सक्रिय थे। तीनों माओवादियों के सिर पर 5-5 लाख रुपए का इनाम है। दो अन्य महिला नक्सलियों में पोडियाम सोमडी (25) और मड़कम आयते (35) के सिर पर दो-दो लाख रुपए का इनाम है।

नक्सलियों पर पुलिस दल पर हमला करने का आरोप

सुकमा पुलिस के नक्सल विरोधी प्रकोष्ठ की खुफिया शाखा और पड़ोसी राज्य ओडिशा की पुलिस ने उनके आत्मसमर्पण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नक्सलियों के खिलाफ पुलिस दल पर हमला व सड़कों को नुकसान पहुंचाने समेत कई अन्य घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को 25-25 हजार रुपए की सहायता प्रदान की गई और सरकार की नीति के अनुसार उनका पुनर्वास किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : कठुआ से जैश-ए-मोहम्मद के 2 मददगार गिरफ्तार, 8 जुलाई के आतंकी हमले में थे शामिल

संबंधित खबरें...

Back to top button