ताजा खबरराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ : कांकेर में पुलिस-माओवादी मुठभेड़, मारे गए एक महिला समेत चार नक्सलियों में दो की पहचान

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के थाना छोटेबेठिया क्षेत्र अंतर्गत कुरुसनर के जंगलों में गुरुवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार वर्दीधारी माओवादी मारे गए। इनमें से दो की पहचान हो चुकी है, जिन पर कुल 10 लाख रुपए का इनाम घोषित था। मुठभेड़ के बाद तीन पुरुष और एक महिला माओवादियों के शव बरामद किए गए।

खुफिया सूचना पर हुई कार्रवाई

यह अभियान नक्सल उन्मूलन के तहत सीमा सुरक्षा बल (BSF) और जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की संयुक्त टीम ने चलाया था। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी, उप पुलिस महानिरीक्षक और कांकेर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला, तथा बीएसएफ सेक्टर (भानुप्रतापपुर) के उप महानिरीक्षक विपुल मोहन बाला ने मुठभेड़ का विवरण साझा किया।

अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा बलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि नक्सली कांकेर-नारायणपुर सीमा क्षेत्र में सक्रिय हैं। इसी के आधार पर 18 मार्च को डीआरजी और बीएसएफ की टीमों ने गश्त अभियान शुरू किया। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे कुरुसनर के घने जंगलों में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें चार नक्सली मारे गए।

इनामी नक्सलियों की पहचान

मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान लोकेश हेमला के रूप में हुई, जो कंपनी नंबर 05 का सदस्य था। उस पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित था और वह छह हत्या के मामलों समेत कई गंभीर अपराधों में वांछित था। दूसरे नक्सली की पहचान जगत उर्फ गगन के रूप में हुई, जो प्लाटून नंबर 17/किस्कोरोडो एलओएस का सदस्य था और 2 लाख रुपए के इनामी के रूप में सूचीबद्ध था। अन्य दो नक्सलियों, जिनमें एक महिला भी शामिल है, की पहचान की जा रही है।

मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार बरामद

  • सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री जब्त की है।
  • एक एसएलआर राइफल
  • एक .303 ऑटोमेटिक राइफल (मैगजीन और नौ गोलियों सहित)
  • एक 12 बोर राइफल
  • एक बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (BGL) और तीन BGL गोले
  • एक देसी पिस्तौल (सात गोलियों सहित)
  • नक्सली साहित्य, थैले, बैग और दैनिक उपयोग की वस्तुएं

नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी

आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि बस्तर क्षेत्र में शांति और विकास सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बल पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। सरकार के निर्देशानुसार, बस्तर रेंज में तैनात सुरक्षाकर्मी प्रभावी उग्रवाद विरोधी अभियानों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीते 80 दिनों में सुरक्षा बलों ने बस्तर संभाग में 97 कट्टर नक्सलियों को मार गिराया है। अकेले कांकेर जिले में 2025 में अब तक पांच शव बरामद किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान के खिलाफ रायपुर कोर्ट में याचिका स्वीकार, भ्रामक विज्ञापन का आरोप, 29 मार्च को होगी सुनवाई

संबंधित खबरें...

Back to top button