Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

छत्तीसगढ़ सरकार की सौगात, UPSC मेंस पास करने वाले अभ्यर्थियों को मिलेंगे 1-1 लाख रुपए, CM ने दी जानकारी

रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में मेंस परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर नगरीय प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है जिसके तहत UPSC मेंस क्लियर करने वाले छात्रों को 1 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

महापौर सम्मान निधि के तहत मिलेगी प्रोत्साहन राशि

मुख्यमंत्री साय ने अपने X हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि UPSC मेंस परीक्षा पास करने वाले छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों को सरकार महापौर सम्मान निधि के अंतर्गत 1-1 लाख रुपए देगी। यह राशि अभ्यर्थियों के मेहनत और समर्पण के लिए सम्मान स्वरूप दी जा रही है।

इस साल पांच अभ्यर्थियों ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ का गौरव

22 अप्रैल 2025 को UPSC द्वारा घोषित सिविल सेवा परीक्षा 2024 के अंतिम परिणाम में छत्तीसगढ़ के पांच उम्मीदवारों ने सफलता पाई है। इन प्रतिभाशाली युवाओं ने न केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। सरकार द्वारा जिन पांच सफल अभ्यर्थियों को एक-एक लाख रुपए की राशि दी जाएगी, उनमें पूर्वा अग्रवाल (रायपुर) 65वीं रैंक, अर्पण चोपड़ा (मुंगेली) 313वीं रैंक, मानसी जैन (जगदलपुर) 444वीं रैंक, केशव गर्ग (अंबिकापुर) 496वीं रैंक और शची जायसवाल 654वीं रैंक शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने दी बधाई

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इन युवाओं को बधाई देते हुए कहा, “ये अभ्यर्थी प्रदेश के उन हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा हैं, जो UPSC जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। हमारी सरकार ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं को हरसंभव सहयोग देगी।” ये भी पढ़ें- इस दिन पूरा होगा राम मंदिर निर्माण कार्य, समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने दी जानकारी
Wasif Khan
By Wasif Khan

फिलहाल जुलाई 2024 से पीपुल्स अपडेट में सब-एडिटर हूं। बीते 3 वर्षों से मीडिया में सक्रिय हूं। 12वीं म...Read More

नई दिल्ली
--°
बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
Source:AccuWeather
icon

Latest Posts