Manisha Dhanwani
8 Jan 2026
Aakash Waghmare
7 Jan 2026
Shivani Gupta
6 Jan 2026
Manisha Dhanwani
5 Jan 2026
रायगढ़ (छत्तीसगढ़)। जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रायकेरा में दशहरे के दिन एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गुरुवार (2 अक्टूबर) को घर के अंदर बुजुर्ग महिला और उनके दामाद की लाश बरामद हुई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल मिली। मामले में गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
गांव रायकेरा में गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने घर के भीतर 80 वर्षीय सुकमेत सिदार और उनके दामाद 60 वर्षीय लक्ष्मण सिदार का शव देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों की मौत गला दबाने से हुई है या किसी अन्य कारण से, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगा।
घटना के दौरान सुकमेत सिदार की बेटी गंभीर रूप से घायल मिली। उसे टिंगनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम उसकी देखरेख कर रही है।
प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस ने मृतक लक्ष्मण सिदार के बेटे और एक पड़ोसी को हिरासत में लिया है। दोनों से लगातार पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि घटना की वास्तविक वजह पूछताछ और जांच के बाद ही सामने आएगी।
गांव में हुई इस डबल मर्डर की वारदात ने दशहरे के दिन को मातम में बदल दिया। शांत माहौल वाले गांव में अचानक हुई इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई और पुलिस बल तैनात करना पड़ा।