ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

छतरपुर में युवक को निर्वस्त्र कर पीटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, VIDEO वायरल होने पर हुआ एक्शन

छतरपुर में एक युवक की निर्वस्त्र कर पिटाई करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक के साथ चार लोगों ने बेल्ट एवं डंडों से मारपीट की। वहीं घटना को अंजाम देने बाले युवकों के हाथ में कट्टा भी नजर आ रहा है। इस घटना पर थाना कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ये घटना 4 दिन पुरानी है। इसका वीडियो बुधवार को सामने आया है।

कट्‌टा समेत अन्य धारदार हथियार बरामद

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छतरपुर एसपी अगम जैन ने टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक से मारपीट करने वाले युवकों की पहचान की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोपियों से पुलिस ने एक कट्‌टा व अन्य धारदार हथियार भी बरामद किए गए हैं। आरोपियों पर हत्या का प्रयास, लूट, अपहरण, आईटी एक्ट व एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर युवक से मारपीट करना स्वीकार किया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

https://x.com/psamachar1/status/1805914853044810088

वीडियो बनाकर वायरल भी किया

दरअसल,  छतरपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के फूलादेवी मार्ग पर पुलिया के नजदीक एक युवक को तीन युवकों ने रोका। उसे कट्‌टा दिखाकर निर्वस्त्र कर दो युवकों ने पीटा। पूरे घटनाक्रम का एक युवक द्वारा वीडियो बनाया गया। इसके बाद घटनाक्रम का वीडियो वायरल कर दिया गया। मामला संज्ञान में आते ही पु़लिस ने आरोपियों की पहचान कर आरोपी देवा ठाकुर, लक्की घोषी व अन्नू घोषी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक कट्‌टा व अन्य धारदार हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में अन्य लोग भी शामिल होंगे तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया मामला शराब पीकर दादगिरी दिखाने का सामने आया है।

ये भी पढ़ें- PM मोदी से मिले CM डॉ. मोहन यादव, प्रदेश की सिंचाई परियोजनाओं के भूमिपूजन का दिया आमंत्रण

संबंधित खबरें...

Back to top button