Naresh Bhagoria
9 Jan 2026
चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में गुरुवार रात को मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, राज्यपाल आरएन रवि और फिल्म अभिनेत्री त्रिशा कृष्णन के घरों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह खबर राज्य के पुलिस महकमे में खलबली मचा गई और आनन-फानन में सुरक्षा बढ़ा दी गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
चेन्नई के तेयनाम्पेट इलाके में त्रिशा कृष्णन के घर पर धमकी मिलने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत खोजी कुत्तों के साथ तलाशी अभियान शुरू किया। हालांकि, तलाशी में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
सीएम स्टालिन और राज्यपाल रवि के आवास को भी इसी तरह की धमकियां मिली हैं। इस गंभीर सुरक्षा मामले को देखते हुए खुफिया एजेंसियां और पुलिस हाई अलर्ट पर हैं।
जुलाई 2023 – स्टालिन के आवास पर बम धमकी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बढ़ाई गई।
अगस्त 2024 – स्टालिन को फ्लाइट पकड़ने से पहले एयरपोर्ट पर बम धमकी भरे ईमेल मिले। बाद में जांच में झूठी साबित हुई।
15 अगस्त 2025 – झंडा फहराने से पहले भी स्टालिन को कथित धमकी मिली, कॉल करने वाले को हिरासत में लिया गया।
तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख विजय के चेन्नई स्थित आवास पर भी इस सप्ताह बम की धमकी मिली। करूर रैली में हुई भगदड़ में 41 लोगों की मौत के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई और सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए।
पुलिस ने दोनों आवासों पर बॉम्ब स्क्वाड और खोजी कुत्तों की टीम तैनात की। जांच अभी जारी है और धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। खुफिया एजेंसियां कॉल ट्रेस और जांच कर धमकी देने वाले तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।
इस घटना ने तमिलनाडु के शीर्ष संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सुरक्षा एजेंसियां मामले की तह तक जाने और धमकी देने वाले को जल्द पकड़ने में लगी हैं।